Banda News: अवैध खनन पर चला DM, SP का डंडा, 35 वाहनों पर हुई कार्रवाई
Banda News: अवैध खनन एवं ओवरलोड की खबरों पर जिला अधिकारी बांदा ने संज्ञान लिया है। जिला अधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड बालू परिवहन करने वाले वाहनों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
Banda News: अवैध खनन एवं ओवरलोड परिवहन पर गठित टास्क फोर्स ने जनपद में 35 वाहनों पर करवाई की है। जनपद के संचालित खनन पट्टे में मरौली खंड 5 एवं बेंदा खंड संख्या तीन खदान इन दिनों अवैध खनन की सुर्खियों में है। मदमस्त संचालकों को एनजीटी और खनन अधिनियम का डर नहीं है।
अवैध खनन एवं ओवरलोड की खबरों पर जिला अधिकारी बांदा ने संज्ञान लिया है। जिला अधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड बालू परिवहन करने वाले वाहनों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। पट्टा संचालकों की नजरिये से देखें तो औपचारिक कार्यवाही का उन्हें भय नहीं है। हाल ही में ग्रामीणों ने मरौली 5 मे हो रहे अवैध खनन को लेकर मीडिया को जानकारी दी थी और कार्यवाही होने के बाद भी अवैध खनन नहीं रुका था।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी बाँदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपखनिजों के अवैध परिवहन ओवरलोडिंग के विरुद्ध जनपद में गठित टास्क फोर्स समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी बाँदा, खान अधिकारी बाँदा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बाँदा, खान निरीक्षक बाँदा, पी०टी०ओ० बाँदा द्वारा चार नवंबर से सात नवंबर 2024 तक तहसील सदर अन्तर्गत 19 वाहन, तहसील नरैनी अन्तर्गत 02 वाहन, तहसील बबेरू अन्तर्गत 03 वाहन, तहसील पैलानी अन्तर्गत 04 वाहन एवं तहसील अतर्रा अन्तर्गत 07 वाहन, निरुद्ध किये गये हैं।
ओवरलोडिंग के आरोप
इस प्रकार गठित टास्क फोर्स द्वारा 35 वाहनों को उपखनिजों बालू/मोरम व गिट्टी के अवैध परिवहन ओवरलोडिंग के आरोप में जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध कराये गये है। टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध परिवहन ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरन्तर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।