Banda News : ADJ ने जेल में जाना बंदियों का हाल, 6 को जमानत राशि मुहैया कराने की पहल, 2 को मिले निःशुल्क अधिवक्ता
Banda News : जिला जज और विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष डा. बब्बू सारंग के निर्देश पर प्राधिकरण सचिव और ADJ सिंह ने बंदियों को अधिकार प्राप्त समिति से अवगत कराया।
Banda News. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ADJ श्रीपाल सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। 3, 4A व 4B बैरकों में बंदियों से मुलाकात कर उनके मुकदमे जाने। जमानत पाए किंतु जमानत राशि जमा करने में असक्षम 6 बंदियों के प्रार्थना पत्र उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति जानने के लिए जिला प्रशासन को भेजें गए। 2 बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराए गए। पाकशाला और अस्पताल व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
DJ के निर्देश पर जेल पहुंचे ADJ ने बंदियों को दी अधिकार प्राप्त समिति की जानकारी
जिला जज और विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष डा. बब्बू सारंग के निर्देश पर प्राधिकरण सचिव और ADJ सिंह ने बंदियों को अधिकार प्राप्त समिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा, जिन बंदियों की सक्षम न्यायालय से जमानत मंजूर हो गई है, लेकिन जमानत राशि जमा न कर पाने से जेल में निरुद्ध हैं उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति के आधार पर आख्या रिहाई अनुशंसा के लिए अधिकार प्राप्त समिति के समक्ष पेश की जाएगी। ऐसे ही 6 बंदियों के प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन को भेज कर उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति की आख्या मांगी गई है। उन्होंने बताया, 2 बंदियों को मुकदमों की पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए गए हैं।
रसोई और अस्पताल की व्यवस्थाएं भी जांची, पूछने पर बंदियों ने बताया संतोषजनक
कारागार निरीक्षण के दौरान ADJ सिंह ने रसोई और अस्पताल की व्यवस्थाएं भी देखी। व्यवस्थाओं को लेकर बंदियों का रुख जाना। सभी ने संतोष व्यक्त किया। इस बीच कानूनी और बचाव अधिवक्ता प्राप्त बंदियों को मूलचंद्र कुशवाहा, विक्रांत सिंह और अनुराग तिवारी ने उनके मुकदमों की प्रगति से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक आलोक सिंह, जेलर राजेश कुमार मौर्य और उप जेलर निर्भय सिंह समेत विधिक सेवा प्राधिकरण के JI उबैद अहमद और DEO राशिद अहमद मौजूद रहे।