Banda News: भाजपा और सपा की तरह सभी दल नियुक्त करें बीएलए, मतदाता सूची पुनरीक्षण बैठक में दलीय नुमाइंदों से मुखातिब हुए कमिश्नर
Banda News: कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के नुमाइंदों और अधिकारियों संग बैठक करते हुए रोल प्रेक्षक और कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा, सभी ईआरओ बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा करें। इस बीच उन्होंने दलीय नुमाइंदों से सुझाव भी मांगे।
Banda News: मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के रोल प्रेक्षक और चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने रविवार को राजनैतिक दलों के नुमाइंदों संग बैठक कर सभी बूथों में बीएलए नियुक्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, भाजपा और सपा की तरह सभी दलों को बीएलए नियुक्त करना अपनी प्राथमिकता बनानी चाहिए। बांदा जिले के जेंडर रेसियो में अपेक्षित सुधार के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को मतदाता बनाने की जरूरत है। 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को स्कूल कालेजों में व्यापक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
कमिश्नर की पहल पर उत्तम सक्सेना, लालू दुबे और पुरुषोत्तम गुप्ता ने साझा किए सुझाव
कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के नुमाइंदों और अधिकारियों संग बैठक करते हुए रोल प्रेक्षक और कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा, सभी ईआरओ बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा करें। इस बीच उन्होंने दलीय नुमाइंदों से सुझाव भी मांगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू ने अखबारों के जरिए घर-घर पंपलेट पहुंचाकर अभियान के प्रचार-प्रसार पर फोकस किया। भाजपा के उत्तम सक्सेना ने शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रचार प्रसार की जरूरत रेखांकित की। सपा नेता पुरुषोत्तम गुप्ता ने डिग्गी पिटवाने का सुझाव दिया।
एडीएम बोले- भरपूर हो रहा प्रचार-प्रसार, बंट रहे पंपलेट, गांवों में पिट रही डिग्गी
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, विशेष अभियान की तिथियों का पंपलेट घरों में भेजा जा रहा है। नपा की कूड़ा गाडियां आयोग से मिले आडियो क्लिप सांग प्रसारित कर रही हैं। कालेज स्तर पर मतदाता हेल्प डेस्क संचालित करने के साथ ही को-आर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। सभी ईआरओ आंगनबाड़ी समेत क्षेत्रीय कर्मियों से डिग्गी पिटवाकर लक्ष्य साधने में लगे हैं।
कमिश्नर और डीएम ने महिला डिग्री कालेज और डायट मतदान केंद्रों में लिया अभियान का जायजा
कमिश्नर त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद दिया और डीएम नगेंद्र प्रताप के साथ महिला डिग्री कालेज और डायट आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों के अलावा भाजपा से उत्तम सक्सेना, अमित साहू, राकेश गुप्ता और मनीष रैकवार, कांग्रेस से जिलाध्यक्ष लालू दुबे, धीरेंद्र पांडेय, बी. लाल, केपी सेन और सोनू मिश्रा, अपना दल से रामफेर पटेल, अपना दल एस से राजा, सत्य निषाद, अनिल राजपूत और महेंद्र पाल, सपा से पुरुषोत्तम गुप्ता, आप से समरजीत सिंह और बसपा से आशुतोष भास्कर मौजूद रहे।