Banda News: 25 हजार की घूस पड़ गई भारी, करप्शन टीम के जाल में फंसे चकबंदी पेशकार

Banda News: गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय में जिस तरह से पेशकार को रिश्वत लेते पकड़ा गया, उसने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-10-24 21:14 IST

Banda News (Pic- Newstrack)

Banda News: चकबंदी चौपाल के आयोजनों का क्या हश्र हुआ, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय में जिस तरह से पेशकार को रिश्वत लेते पकड़ा गया, उसने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है। भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने जाल बिछाया और आला अधिकारियों की नाक के नीचे पेशकार को रंगे हाथों पकड़ लिया। पेशकार को कोतवाली देहात ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

गोयरा मुगली के किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल

बताया गया, गोयरा मुगली गांव के किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम जिला मुख्यालय स्थित चकबंदी आफिस के पेशकार को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ दबोचने की तैयारी में जुटी रही। गुरुवार को मुहूर्त बनने पर शिकायतकर्ता को पत्रावली निस्तारण के बदले बतौर घूस 25000 रुपए देने भेजा गया। नोटों में केमिकल लगा था। शिकायतकर्ता ने ज्यों ही नोट थमाए, एंटी करप्शन दल ने पेशकार रामचंद्र को धर दबोचा। धुलवाने पर हाथ लाल हो गए।

कोतवाली देहात में हो रही पूछताछ, चकबंदी चौपालों पर सवाल

एंटी करप्शन टीम पेशकार को पकड़ कर कोतवाली देहात ले गई है। कोतवाली में पूछताछ जारी है। इधर, पेशकार की रंगे हाथ गिरफ्तारी से चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा जोर पकड़ गई है। मामलों के निस्तारण को लेकर किसानों का आर्थिक शोषण विभागीय ढर्रा बताया जा रहा है। हाल ही में चकबंदी चौपालों का आयोजन हुआ। क्या हासिल रहा, सार्वजनिक नहीं हुआ। लेकिन जिले के आला अधिकारियों की नाक के नीचे चकबंदी पेशकार को घूस लेते दबोचे जाने से भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की असलियत जरूर सार्वजनिक हो गई है।

Tags:    

Similar News