रातोंरात खाद भेजकर पलरा में प्रस्तावित सड़क जाम टाला, पर किसान पंचायत नहीं रोक पाया प्रशासन

Banda News: भारतीय किसान यूनियन के कानपुर-बुंदेलखंड जोन अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी की अगुवाई में पल्ला में किसान पंचायत हुई। खाद किल्लत को चर्चा का केंद्र रही।चिल्ला थाने के उपनिरीक्षक के जरिए जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन भेजा।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-14 22:08 IST

banda news (newstrack)

Banda News. भारतीय किसान यूनियन के अल्टीमेटम का बखूबी संज्ञान लेकर बुधवार रात ही एक ट्रक खाद भेज कर जिला प्रशासन ने गुरुवार को चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा में प्रस्तावित सड़क जाम आंदोलन को तो टाल दिया, लेकिन किसानों को पंचायत कर तीखे तेवर दिखाने से नहीं रोक पाया। किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर प्रशासन पर जोरदार हमला बोला। नकारेपन का आरोप लगाया। बाद में चिल्ला पुलिस के जरिए जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में भी किसानों की दिक्कतें उकेरी हैं।

पंचायत में गरजे किसान, प्रशासन को बताया नकारा, चिल्ला पुलिस के जरिए DM को भेजा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के कानपुर-बुंदेलखंड जोन अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी की अगुवाई में पल्ला में किसान पंचायत हुई। खाद किल्लत को चर्चा का केंद्र रही।चिल्ला थाने के उपनिरीक्षक के जरिए जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन भेजा। किसानों की समस्याओं के निस्तार की मांग बुलंद की। किसान नेता बैजनाथ अवस्थी ने कहा, बुआई के समय में किसानों को पर्याप्त डीएपी उपलब्ध कराई जाए। नलकूप संख्या 10 और 125 सभी खराब ट्यूबवेल ठीक कराए जाएं। पलरा में निर्माणाधीन नाले से गोरेलाल पटेल के घर तक सीसी रोड बनवाई जाए। नमामि गंगे परियोजना के तहत पलरा, गुगौली, बरेठीकलां आदि गांवों में टूटी पाइपलाइनें बदलकर नई पाइप लाइन डाली जाए। पलरा गांव में नालियों की सफाई कराई जाए।

किसान नेताओं के साथ आसपास के गांवों के किसानों का रहा जमावड़ा

किसान पंचायत के दौरान इस तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष मनरूप सिंह परिहार, संदीप सिंह, रणधीर सिंह, जयराम तिवारी, मनोज द्विवेदी, रामपाल यादव, वीरेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद त्रिवेदी आदि तमाम किसान शामिल रहे।

Tags:    

Similar News