बांदा पुलिस ने किया मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश, बरामद किए 25 लाख रुपये के 125 स्मार्टफोन

Banda News: SP ने शिकायतकर्ताओं को बुलाकर बरामद हुए मोबाइल फोन उनके हवाले किए। फोन वापस पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। सभी ने पुलिस की सराहना कर आभार भी व्यक्त किया।

Report :  Network
Update:2024-02-05 19:18 IST

Banda News: एसओजी और सर्विलांस टीम ने तकरीबन 25 लाख रुपए लागत के चोरी गए 125 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन खोज निकाले। बांदा SP अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में सभी शिकायतकर्ताओं को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल फोन सौंपे। खोए फोन पाकर गदगद शिकायतियों ने पुलिस को सराहा। इस बीच SP अग्रवाल ने कामयाबी के लिए 25 हजार रुपए के इनाम का ऐलान कर संयुक्त पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई।

संयुक्त टीम को मिली सफलता

SP अग्रवाल ने बताया- पिछले दिनों सभी थानों में मिली मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की शिकायतों के निस्तारण का जिम्मा साइबर सेल और एसओजी को सौंपा गया था। संयुक्त टीम ने कड़ी मेहनत की बदौलत विभिन्न कंपनियों के 125 मल्टीमीडिया मीडिया मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है।

शिकायतकर्ताओं को मिले मोबाइल फोन

पुलिस लाइन सभागार में SP अग्रवाल ने शिकायतकर्ताओं को बुलाकर बरामद हुए मोबाइल फोन उनके हवाले किए। फोन वापस पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। सभी ने पुलिस की सराहना कर आभार भी व्यक्त किया।

चिन्हित की गईं चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाली 4 दुकानें

इस बीच SP अग्रवाल ने बताया- चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाली तीन चार दुकानें चिन्हित की गई हैं। सभी दुकानदारों को इस हरकत से बाज आने की चेतावनी दी गई है। नोटिस भी दिया गया है। उन्होंने कहा- खोए या चोरी हुए मोबाइलों का पता लगाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इनाम का ऐलान कर संयुक्त पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई

SP अग्रवाल ने कामयाबी के लिए 25 हजार रुपए के इनाम का ऐलान कर संयुक्त पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने बताया- मोबाइल खोजने में दो टीमें काम करती हैं। साइबर सेल काम करता है। जबकि सर्विलांस टीम अलग से काम करती है। दोनों टीमों ने मिलकर सफलता पाई है। संयुक्त टीम को 25000 रुपए के नकद इनाम से नवाजा गया है।

Tags:    

Similar News