Banda News: BJP ने बनाई विरोधियों की जमानत जब्त कराने की रणनीति

Banda News: कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा, बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट पांच लाख वोटों से जीत का लक्ष्य भेदना है। विरोधियों की जमानत जब्त करानी है।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-02-23 21:18 IST

भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को बांदा-चित्रकूट क्षेत्र की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ (Pic: Newstrack)

Banda News: कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह देते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकनी है। बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र पांच लाख वोटों से जीतने का लक्ष्य भेदना है। विरोधियों की जमानत जब्त करानी है। फिर से मोदी सरकार बनानी है। अबकी बार 400 के पार जाना है।'

दो बातें मत जाना भूल, राम मंदिर कमल का फूल

भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को बांदा-चित्रकूट क्षेत्र की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ। मंथन के बाद कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष पाल ने कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के समानांतर कीर्तिमान स्थापित किए हैं।' उन्होंने "दो बातें मत जाना भूल, राम मंदिर कमल का फूल" नारे के साथ लोगों के बीच जाने का जोश भरते हुए कहा कि, बांदा-चित्रकूट सीट 5 लाख वोटों से जीतने की रणनीति पर कार्य योजना बनाई गई है। पार्टी ने शक्तिकेंद्र संयोजकों तथा बूथ अध्यक्षों को लक्ष्य देगी। लक्ष्य हर हाल में हासिल करना है।




चुनाव में राम भक्तों की चौखट पर न आएं प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने वाले

पाल ने गांव चलो अभियान, महिला सशक्तीकरण अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए बूथ प्रबंधन, कार्यालयों के संचालन व काल सेंटर आदि चुनावी विषयों पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। उहोंने कहा कि, 'रामलला के दर्शन का न्योता ठुकराने वाले चुनाव के समय रामभक्तों की चौखट पर भी न आएं। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की। चित्रकूट जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित ने किया।

जलशक्ति राज्यमंत्री समेत मौजूद रहे सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता

बैठक में UP के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और भाजपा जिला प्रभारी रामकिशोर साहू समेत इंद्रपाल पटेल, बालमुकुंद शुक्ला, संतोष शुक्ला, शिवशंकर सिंह, जगराम सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, संतोष गुप्ता, आशुतोष तिवारी, संतू गुप्ता, प्रेमनारायण द्विवेदी, ममता मिश्रा, डा.रागिनी शिवहरे, देवमूरत द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, संतोष नायक, आनंद स्वरूप द्विवेदी, राजेश सेन, श्याम सिंह, दिलीप तिवारी, राजर्षि शुक्ला, सुधीर त्रिवेदी, दिनेश यादव और उत्तम सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News