Banda News: सामने आया नकली खाद को असली बनाने का खेल, 27 बैग पकड़े, खिलाड़ी पकड़ से बाहर
Banda News: खाद के लिए लगी किसानों की लंबी लाइनों ने प्रशासन के माथे पर बल डाला हुआ है। ऐसे हालातों का फायदा उठाने के लिए नकली खाद का धंधा कब जोर पकड़ गया, किसी को भनक तक नहीं लगी।
Banda News: खाद की कालाबाजारी को लेकर चौकस प्रशासन को अचानक नकली खाद का भंडार हाथ लगा। गुरुवार को छापेमारी कर 27 बैग नकली खाद बरामद की गई। छापेमारी बांदा शहर में बाबूलाल चौराहे के पास की गई। साफ हुआ कि नकली खाद की असली जैसी पैकिंग कर के किसानों की आंखों में धूल झोंकने कि खेल खेला जा रहा था। खेल में कौन लोग शामिल हैं। मुख्य खिलाड़ी कौन है। इन सवालों के जवाब फिलहाल नदारद हैं। जांच की बात हो रही है।
भारी किल्लत के बीच चल निकला नकली खाद का धंधा
बांदा जिले में खाद की किल्लत का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने एक ओर जहां खाद की कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए हैं, तो दूसरी ओर खाद जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें दो-दो डीआरएम से अनुरोध करना पड़ा है। खाद के लिए लगी किसानों की लंबी लाइनों ने प्रशासन के माथे पर बल डाला हुआ है। ऐसे हालातों का फायदा उठाने के लिए नकली खाद का धंधा कब जोर पकड़ गया, किसी को भनक तक नहीं लगी। गनीमत रही कि आटो से ले जाई जा रही खाद पर कृषि अधिकारी की नजर पड़ गई और नकली को असली बनाने का खेल सामने आ गया।
आटो से ले जाई जा रही खाद ने दिखाया गोदाम का रास्ता, हुई छापेमारी
कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम ने बताया, गुरुवार शाम बाबूलाल चौराहे के पास नकली खाद लेकर जा रहे आटो पर नजर पड़ी। उनकी टीम को देख चालक आटो छोड़कर भाग निकला। टीम ने आटो में लदी खाद के सैंपल लिए। गोदाम का पता लगाकर जिलाधिकारी से मिले। पूरी बात बताई। फिर, उनके निर्देश पर छापेमारी की गई। गोदाम से 27 बैग नकली खाद बरामद हुई है। छापेमारी में एसडीएम सदर अमित शुक्ला, तहसीलदार और वह स्वयं मौजूद रहे।