Banda News: रक्तवीरों के सम्मान समारोह में जुटे दिग्गज, सेवर्स आफ लाइफ संस्था के प्रयासों को सराहा

Banda News: सेवर्स आफ लाइफ की तरफ से रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों के स्वागत गीत से समारोह शुरुआत हुई। लघु नाटक के जरिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-10-01 22:33 IST

सेवर्स आफ लाइफ संस्था ने रक्तदान करने वालों का किया सम्मान: Photo- Newstrack

Banda News: सेवर्स आफ लाइफ के वार्षिकोत्सव में मंगलवार को रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों के स्वागत गीत से समारोह शुरुआत हुई। लघु नाटक के जरिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। बांदा नपा अध्यक्ष मालती बासू चीफ गेस्ट रहीं। बतौर विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने उपस्थिति दर्ज कराई। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप कला और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

बच्चों ने लघु नाटक के जरिए दी रक्तदान की प्रेरणा

शहर के एक मैरिज हाल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। डा. शबाना रफीक, शेख़ सादी जमा, सलमान खान, सुनील सक्सेना, राजकुमार राज और अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत पेश किया। लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया।

संस्था के मुरीद नजर आए ADM राजेश कुमार

चीफ गेस्ट नपा अध्यक्ष मालती बासू ने सेवर्स आफ लाइफ के रक्तदान शिविरों और डेली रक्तदान कार्य को सराहा। रक्त वीरों को शुभकामनाएं दी। जबकि विशिष्ट गेस्ट अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने सेवर्स ऑफ लाइव के मुरीद नजर आए। उन्होंने कहा, वे खुद फोन करके संस्था से तीन बार रक्तदान करा चुके हैं।


CMO बोले, मानवहित में काम कर रही संस्था

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा, बांदा आए उनको 4 वर्ष हो गए हैं। और वे कह सकते हैं कि यह संस्था लगातार मानव हित में कार्य कर रही है। यह सब अपार खुशी देता है। उन्होंने संस्था से जुड़े लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। संस्था की संरक्षक डा. शबाना रफीक ने पदाधिकारियों और रक्तवीरों को आशीर्वाद दिया। नेक काम में निरंतर डटे रहने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

सादी जमा और योग गुरु प्रकाश साहू रहे मौजूद

कार्यक्रम में सादी जमा, चंद्रमौलि भारद्वाज, सलमान खान, सुनील सक्सेना, राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, योग गुरू प्रकाश साहू, रिजवान अली, डा. प्रदीप सिंह, डा. नीलम सिंह, मनोज जैन  मनीष श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, नरेंद्र सिंह, कनकध्वज सिंह, आलोक सिंह, भानु प्रताप सिंह मनतसा कातिव, सुनीता गुप्ता, बसंत गुप्ता, पुनीत त्रिवेदी, इमरान अली, शादाब अहमद, अंसार अहमद, अजहर अहमद, मोहम्मद अजहर, अशफाक अहमद, अभय सिंह, जीशान उल हक, रजत सक्सेना, आदित्य मिश्रा, रियाज अहमद, शुभम मिश्रा, आसिफ अंसारी, मौलाना उमैर, रिजवान अली, मिथुन पुरुश्वनी, शुभम पुरुश्वानी, शादाब अहमद, जावेद खान, आसिम अल्वी, मयंक धुरिया और अवकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन संजय काकोनिया ने किया।

Tags:    

Similar News