Banda News: पहाड़ी महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
Banda News: मौजूद लोगों के द्वारा कैबिनेट मंत्री का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, मीडिया से बातचीत करते हुए जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहाड़ी महादेव मंदिर का निर्माण बहुत ही दिव्य और भव्य तरीके से किया गया है।;
Banda News: बांदा जनपद के बबेरू कस्बे की बांदा रोड स्थित पहाड़ी महादेव मंदिर में आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे और मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया,उसके बाद प्रसाद भी ग्रहण किया।
मौजूद लोगों के द्वारा कैबिनेट मंत्री का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, मीडिया से बातचीत करते हुए जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहाड़ी महादेव मंदिर का निर्माण बहुत ही दिव्य और भव्य तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से जुड़े परिवारों को मैं बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में प्रभु के दर्शन के साथ-साथ एक सनातन धर्म का प्रचार होगा। इसके अलावा सभी हिंदू समाज एकजुट होगा और भव्यता और दिव्यता के साथ प्रभु का आशीर्वाद मिलेगा।
इस मौके पर बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल और भाजपा के नेता मौजूद रहे। वहीं इसके बाद महिलाओं और भक्तों के द्वारा कस्बे में भव्य शोभा यात्रा झांकियां ढोल नगाड़े और डीजे के साथ निकाली गई। जिसमें महिलाएं और युवक थिरकते नजर आए, वहीं कस्बे में जगह-जगह प्रसाद वितरण कराया गया।
इससे पूर्व जनपद के बबेरू कस्बे के बांदा रोड स्थित पहाड़ी महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम पर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य पहुंचे थे। जहां पर मंदिर का उद्घाटन मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। उसके बाद जगतगुरु रामभद्राचार्य के द्वारा भक्तों को प्रवचन भी सुनाया और भक्तों को प्रवचन में कहा कि “बटोगे तो कटोगे” और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।