Banda News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, 701 जोड़ों का विवाह किया गया संपन्न
Banda News: जीआईसी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 801 जोड़ों का पंजीकरण कराया गया था जिसमें से 701 जोड़ों का विवाह पूरे विधिविधान के साथ संपन्न कराया गया।;
Banda News: बांदा में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विवाह सम्मेलन में 701 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया,वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सांसद आर के पटेल मौजूद रहे l
शहर के स्थानीय जीआईसी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 801 जोड़ों का पंजीकरण कराया गया था जिसमें से 701 जोड़ों का विवाह आज पूरे विधिविधान के साथ संपन्न कराया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक नव विवाहिता को 35000 की धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है जिसमें से 20 हजार रुपये उसके खाते में भेज चाहते हैं वह शेष बची धनराशि से नवदंपती को उपहार खरीद कर दिए जाते हैं कार्यक्रम स्थल पर संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत तमाम गरीब कन्याओं का विवाह एक ही स्थान पर संपन्न हो जाता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की योगी सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो जन्म से लेकर विवाह तक के बारे में योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ देने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आज बांदा में वृहद वैवाहिक सम्मेलन में 701 जोड़ों का विवाद संपन्न हुआ है जिनको प्रदेश सरकार की तरफ से मैं शुभकामनाएं देता हूँ।