Banda News: कमिश्नर ने DM संग दृष्टिबाधित छात्रों का बढ़ाया हौसला, गर्म कपड़ों से भी नवाजा
Banda News: ग्रामोद्योग विभाग की वरिष्ठ प्रबंधक राजिंदर कौर ने बताया, पंडित जेएन कालेज में बुधवार को आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान बेरोजगार युवक युवतियों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।;
Banda News: चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण ने मंगलवार को बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप के साथ महोखर स्थित दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कालेज पहुंचकर छात्रों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, उनमें अनेक छात्र शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। सभी को मेहनत करने की जरूरत है। कमिश्नर सिंह और डीएम प्रताप ने छात्रों को गर्म कपड़े भी मुहैया कराए। जैकेट, वार्मर और इनर आदि कपड़ों के अलावा फल भी वितरित किए। एसडीएम सदर अमित शुक्ला और एडी समाज कल्याण आदि मौजूद रहे।
DM प्रताप बोले- खनन क्षेत्रों का सर्वेक्षण ड्राफ्ट वेबसाइट में अपलोड कर मांगी गई आपत्तियां
इस बीच एक बयान के हवाले से डीएम प्रताप ने बताया, जिले में उपखनिजों गिट्टी, पत्थर, बोल्डर आदि खनन क्षेत्रों की सर्वेक्षण रिपोर्ट का ड्राफ्ट ईएनवी डेवलपमेंट असिस्टेंस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने पेश कर दिया है। ड्राफ्ट को आगे की कार्यवाही के लिए जिले की वेबसाइट पर डाला गया है। 30 दिनों के लिए अपलोड किए गए ड्राफ्ट पर आम जनों से सुझाव और टिप्पणी समेत आपत्तियां भी मांगी गई हैं।
उद्योग लगाने के लिए युवक युवतियों का पंजीकरण करेगा ग्रामोद्योग विभाग
ग्रामोद्योग विभाग की वरिष्ठ प्रबंधक राजिंदर कौर ने बताया, पंडित जेएन कालेज में बुधवार को आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान बेरोजगार युवक युवतियों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कौर ने कहा, उद्योग स्थापना में रुचि रखने वाले युवक युवतियों का आधार कार्ड, फोटो और शैक्षिक प्रपत्रों के आधार पर पंजीकरण के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैंक ऋण दिलाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जाएगा।