Banda News: कमिश्नर और डीएम ने बुजुर्गों संग मनाई दीवाली, लूटा लुटाया गया आशीष
Banda News: वृद्धाश्रम पहुंचने पर बुजुर्गों की सजी संगीत महफिल देख कमिश्नर त्रिपाठी और डीएम प्रताप समेत सहकर्मियों के चेहरों पर मुस्कान तैर गई।
Banda News: चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और बांदा DM शनिवार को बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने निकले। नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों संग दीपावली मनाई। फल और मिठाई भेंट की। शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद मांगा। बुजुर्गों ने दिल खोलकर आशीष लुटाया। कुछेक तो दोनों आला अफसरानों की बलैया लेने से भी नहीं हिचके। अफसरानों ने भी भरपूर आत्मीयता दिखाई।
वृद्धाश्रम में सजी संगीत महफिल देख आला अफसरानों के चेहरों पर थिरकी मुस्कान
वृद्धाश्रम पहुंचने पर बुजुर्गों की सजी संगीत महफिल देख कमिश्नर त्रिपाठी और डीएम प्रताप समेत सहकर्मियों के चेहरों पर मुस्कान तैर गई। हारमोनियम के साथ बुजुर्गों के सुर ताल में लय भले नदारद लगी हो, लेकिन उनके उत्साह ने सभी का ध्यान खींचा। प्रशासनिक तामझाम के साथ लोगों को आया देख हारमोनियम पर अंगुलियां ठहर गईं। स्वरों को विराम लग गया। फिर दीपावली मनाने और आशीष लूटने लुटाने का सिलसिला शुरू हुआ।
त्रिपाठी बोले- आशीर्वाद लेने का दीपावली बड़ा अवसर, प्रताप ने कहा- अलग ही आनंद
कमिश्नर त्रिपाठी और डीएम प्रताप बारी-बारी से सभी बुजुर्गों से मिले। मिठाई और फल वितरित किए। दीपावली की शुभकामनाएं दी। जवाब में बुजुर्गों ने आशीषों की बौछार की। कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा, दीपावली खुशियों का त्यौहार है। बुजुर्गों का आशीर्वाद पाने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता। डीएम प्रताप ने कहा, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाने और उनका आशीष पाने का अलग ही आनंद है। इस दौरान सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य समेत समाज कल्याण विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा।
कान्हा गौशाला में हुआ गौ पूजन, नपा चेयरमैन मालती भी रहीं मौजूद
शासन के निर्देश पर गौशालाओं में गौवंश के पूजन अर्चन का सिलसिला चला। कमिश्नर त्रिपाठी और डीएम प्रताप ने हटेटीपुरवा पुरवा स्थित कान्हा गौशाला में गायें पूजी। मालाएं पहनाईं। केले और गुड़ चना खिलाया। पैर पड़े और गौवंश का महत्व बताया। इस दौरान बांदा नपा चेयरमैन मालती गुप्ता समेत अंकित बासू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।