Banda News: खाद को लेकर कांग्रेस-कम्युनिस्ट दलों और जदयू ने अलग-अलग सरकार को घेरा, DM बोले- 2753 मीट्रिक टन डीएपी जल्द पहुंचेगी बांदा

Banda News: इस बीच जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने कहा, शासन ने जिले को एक रैक डीएपी और उपलब्ध कराई है। बांदा और चित्रकूट के लिए 2753 मीट्रिक टन डीएपी जल्द ही बांदा पहुंचेगी और किसानों को मुहैया कराई जाएगी।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-18 20:40 IST

 Banda News (Pic- News Track)

Banda News. इंडिया गठबंधन के कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों समेत एनडीए के घटक जदयू ने सोमवार को अलग-अलग प्रदर्शन ज्ञापन के जरिए खाद आदि समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने की तोहमत मढ़ी। दोनों खेमों के घटक दलों ने खुद को किसान हितैषी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बीच जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने कहा, शासन ने जिले को एक रैक डीएपी और उपलब्ध कराई है। बांदा और चित्रकूट के लिए 2753 मीट्रिक टन डीएपी जल्द ही बांदा पहुंचेगी और किसानों को मुहैया कराई जाएगी।

किसानों के मुद्दों पर एनडीए के जदयू ने मिलाई इंडी गठबंधन से लय-ताल, शालिनी ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन

खाद को लेकर जिले में लगातार मची चिल्ल-पों के बीच इंडिया गठबंधन के घटक सपा के बाद कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने किसान मुद्दों को लेकर सोमवार को संयुक्त रूप से जिला प्रशासन और सरकार को घेरा। प्रदर्शन किया और सरकार को किसान विरोधी करार दिया। जबकि एनडीए के प्रमुख घटक जदयू की जिला इकाई ने खाद की किल्लत के चलते प्रशासन के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला हुआ है। शालिनी पटेल के नेतृत्व में जदयू ने चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी को ज्ञापन सौंप कर किसानों की पीड़ा बयां की और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए। शालिनी ने बांदा सोसायटी का हवाला देकर कहा, खाद के लिए लाइन लगाए एक हजार किसानों में 700 बैरंग लौटने को मजबूर हैं। यह अन्याय है।

DM बोले- ओडीशा के पारादीप में सोमवार को रैक पर लोड हुई 2753 मीट्रिक टन डीएपी, जल्द पहुंचेगी बांदाइस बीच जिलाधिकारी प्रताप ने एक बयान में कहा, उनकी मांग पर शासन ने जिले को एक रैक डीएपी और उपलब्ध कराई है। बांदा-चित्रकूट के लिए 2753 मीट्रिक टन डीएपी ओडिशा के पारादीप में सोमवार शाम रैक पर लोड हुई है। मंगलवार को रैक बांदा रवाना होगी। प्रताप ने कहा, जब तक रैक बांदा नहीं पहुंचती, तब तक किसान निजी विक्रेताओं से डीएपी, एनपीके और सिंगल सुपर फास्फेट निर्धारित दरों में प्राप्त कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए निजी विक्रेताओं के यहां खाद की बिक्री राजस्व व कृषि कर्मचारियों की देखरेख में सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा सहकारी समितियों में 1200 बाटल नैनो डीएपी भी उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News