Banda News: सिरफिरे आशिक ने बेटी को मंडप से उठा ले जाने व तेज़ाब डालने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
Banda News: शादी तोड़ने का दबाव डाल रहा है, मंडप से उठा ले जाने की धमकी दे बेटी के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है।;
Banda News: रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की वार्ड आया को तेजाब डालकर आग जलाने का मामला खत्म ही ना हुआ कि आज फिर बांदा से एक और मामला सामने आया है। सिरफिरे आशिक ने बेटी को मंडप से उठा ले जाने, तेज़ाब डालने की धमकी दी है। कथावाचक की बेटी की शादी तय होने के बाद 22 नवंबर को फतेहपुर में होनी है शादी। कथा वाचक पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट।
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी कथा वाचक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुत्री की शादी फतेहपुर में तय है। शादी 22 नवंबर को होनी है। पिछले एक माह से बिजली खेड़ा मोहल्ला का रहने वाला सूरज सिंह उसकी बेटी के पीछे पड़ा है। वह बेटी के ससुराल वालों को फोन से धमकी दे रहा है। शादी तोड़ने का दबाव डाल रहा है, मंडप से उठा ले जाने की धमकी दे बेटी के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है। धमकी से परेशान बेटी डिप्रेशन का शिकार हो गई है । जिसका कानपुर न्यूरोलॉजी से इलाज चल रहा है। बेटी का कहना है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वह खुदकुशी कर लेगी।
पहले भी समे आया था ऐसा मामला
अभी दो दिन पहले ही काशीराम कॉलोनी रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की पीआईसीयू वार्ड की आया के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर शहर कोतवाली नगर स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी रोहित शरीर पर तेजाब डालकर आंखें जला देने की धमकी का मामला सामने आया था । दोनों ही मामले पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है। वही पुलिस मामले में मुकदमे दर्ज कर छानबीन में जुट गई है ।तथ्यों के अनुसार जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।