Banda News: मां के निधन पर चंद्रशेखर का दुख बांटने पहुंचे डिप्टी CM मौर्या, भाजपा की जीत पर किया खुशी का इजहार

Banda News: हेलिपैड में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने मौर्या की अगुवानी की। पुष्पगुच्छ भेंट किया।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-23 19:04 IST

Banda News

Banda News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या ने तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का मातृ शोक बांटने से पहले प्रदेश के उपचुनावों समेत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत पर खुशी का इजहार किया। मौर्या ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता ने एक बार फिर भरोसा व्यक्त किया है। विपक्ष के फैलाए भ्रम और झूठ की कलई खुल गई है। जनता ने भाजपा और एनडीए सरकारों के विकास कार्यों और कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाई है।

हेलिपैड में जलशक्ति राज्यमंत्री और MLA संग जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

डिप्टी CM मौर्या का हेलीकाप्टर पहले एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में लैंड होना था। लेकिन शुक्रवार शाम बदलाव कर लैंडिंग रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज स्थित हेलिपैड में सुनिश्चित की गई। हेलिपैड में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने मौर्या की अगुवानी की। पुष्पगुच्छ भेंट किया। कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी, डीएम नगेंद्र प्रताप और सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य ने भी मौर्या का स्वागत किया।

पत्रकारों से बोले- जनता ने फिर व्यक्त किया प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा

हेलिपैड से सर्किट हाउस को रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश के नौ उपचुनावों में सात पर फतह के साथ ही महाराष्ट्र में प्रचंड विजय का जिक्र कर खुशी का इजहार किया। जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व को दिया। सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। पार्टी कामकाज और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

विचारधारा के पथ पर चलते हुए भाजपा ने जीता देशवासियों का विश्वास

मौर्या ने कहा, विचारधारा पर काम करने वाली भाजपा अकेली पार्टी है। पार्टी की विचारधारा देश की उन्नति और सबको साथ लेकर चलने की है। विचारधारा के पथ पर आगे बढ़ते हुए भाजपा ने देश का विश्वास जीता है। उन्होंने जिला संगठन को 30 नवंबर तक बूथों के गठन को निर्देशित किया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने और डबल इंजन सरकारों की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने की नसीहत दी। उपचुनावों और महाराष्ट्र में मिली जीत से उत्सव से माहौल को परस्पर बधाइयों की बौछार ने और खुशनुमा बनाया।

मौर्या के अलावा राजस्थान के डिप्टी CM प्रेम सिंह बैरवा समेत अनेक हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि

डिप्टी CM मौर्या विभागीय अधिकारियों से भी मुखातिब हुए। सर्किट हाउस से महुआ गांव पहुंच कर तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि दी। चंद्रशेखर और परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। शनिवार को राजस्थान के डिप्टी CM प्रेम सिंह बैरवा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम, RSS के काशी प्रांत प्रचारक रमेश, कानपुर प्रांत प्रचारक श्रीराम, सह प्रांत प्रचारक मनीष, गुजरात भाजपा संगठन महामंत्री रत्नाकर और विधायकगण विक्रम बंसीलाल, गंभीर सिंह, डा. माधव सिंह, डा. धर्मवीर कुंडा व पूर्व विधायक अमृता मेघवाल, मान सिंह गुर्जर तथा गोपीचंद, तेलंगाना भाजपा मंत्री कोल्ली माधवी, कार्यालय प्रभारी केवीएस एन राजू, राजस्थान कार्यालय प्रभारी उमाशंकर और हरियाणा भाजपा पदाधिकारियों ने भी महुआ पहुंचकर चंद्रशेखर की मां को नमन किया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल समेत मौजूद रहे दिग्गज भाजपाई

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी ने बताया, मौर्या के साथ बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद, विधायक द्विवेदी और जिलाध्यक्ष सिंह के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जगराम सिंह, संतोष गुप्ता, रमाकांत पटेल, रावेन्द्र गर्ग, स्वर्ण सिंह सोनू, अजय पटेल, अखिलेश नाथ दीक्षित, विवेकानंद गुप्ता, प्रेमनारायण द्विवेदी, रजत सेठ, महेश निषाद, दिलीप तिवारी, धीरेंद्र गौतम और मनदीप तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News