Banda News: जिला पंचायत की टेंडर प्रक्रियाएं हुई निरस्त, BJP सदस्यों की शिकायत पर जांच जारी,आयुक्त का एक्शन

Banda News: जिला पंचायत को गांव के अंदर कार्य कराने का अधिकार नहीं है। ऐसे में टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही एएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि शासनादेश के प्रावधानों के अनुसार अगले एक माह में बोर्ड बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।;

Report :  Anwar Raza
Update:2024-11-08 21:40 IST

banda news (social media)

Banda News: बांदा जिला पंचायत कार्यालय से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा सदस्यों द्वारा की गई अनियमितताओं की शिकायत पर कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने जांच के बाद जिला पंचायत के टेंडर निरस्त कर दिए। जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं सही पाई गईं। अधिकारियों की दो सदस्यीय कमेटी की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। भाजपा सदस्यों ने अनियमितताओं की शिकायत की थी।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत में भाजपा सदस्य सुजाता देवी, अरुण सिंह पटेल, मीरा देवी, सदाशिव अनुराग, रामकेश राजपूत और संगीता देवी ने कमिश्नर से जिला पंचायत द्वारा किए गए टेंडरों में अनियमितताओं की शिकायत की थी। जिसके बाद कमिश्नर ने जांच कमेटी गठित की थी कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए अपर आयुक्त (प्रशासन) और सीडीओ की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। जांच में पाया गया कि 19 जुलाई को जिला पंचायत पंचम बोर्ड की बैठक हुई थी।

जिला पंचायत को गांव के अंदर कार्य कराने का अधिकार नहीं है। ऐसे में टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही एएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि शासनादेश के प्रावधानों के अनुसार अगले एक माह में बोर्ड बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Tags:    

Similar News