Banda News: शहीद की विधवा को DM ने सौंपा 50 लाख का चेक, रसद पहुंचाने के दौरान घोड़ा समेत शहीद हुए थे BTP के त्रिमोहन
Banda News: बांदा जिले के पैलानी तहसील अंतर्गत अतरहट गांव निवासी त्रिमोहन सिंह भारतीय तिब्बत पुलिस बल में तैनात थे। तैनाती के दौरान उनकी ड्यूटी दुर्गम पहाड़ों के पार सीमा पर डटे जवानों को रसद पहुंचाने की थी।
Banda News. बीहड़ पहाड़ों के उस पार सीमा पर तैनात जवानों को रसद पहुंचाते समय घोड़े सहित शहीद हुए भारत तिब्बत पुलिस बल के सेनानी त्रिमोहन सिंह की विधवा को आज बांदा डीएम नागेंद्र प्रताप ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रताप ने कहा कि धनराशि से परिवार का भरण-पोषण करें और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं।
2023 में 2 अक्टूबर को पैर फिसलने से घोड़ा समेत गहरी खाईं में समा गया था बांदा का लाल
बताया गया, बांदा जिले के पैलानी तहसील अंतर्गत अतरहट गांव निवासी त्रिमोहन सिंह भारतीय तिब्बत पुलिस बल में तैनात थे। तैनाती के दौरान उनकी ड्यूटी दुर्गम पहाड़ों के पार सीमा पर डटे जवानों को रसद पहुंचाने की थी। 2023 में 2 अक्टूबर को भी त्रिमोहन घोड़े से रसद लेकर जा रहे थे। रोज की तरह घोड़ा पहाड़ों को लांघता आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान अचानक घोड़े का पैर फिसला और घोड़ा समेत त्रिमोहन गहरी खाईं में समा गए। खोजबीन के बाद घोड़ा और त्रिमोहन दोनों के शहीद होने की खबर सामने आई। भारत तिब्बत पुलिस बल से लेकर बांदा जिले के अतरहट गांव तक मातम पसरा दिखा था।
प्रताप की धनराशि के बेहतर उपयोग की सीख, पूनम ने दिया सीख पर अमल का भरोसा
इधर आज सोमवार को बांदा DM प्रताप ने अपने आफिस में शहीद त्रिमोहन सिंह की विधवा पूनम सिंह को बुलाकर बतौर आर्थिक सहायता 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। प्रताप ने पूनम को सांत्वना देकर सहायता राशि के बेहतर उपयोग की सीख भी दी। उन्होंने कहा, परिवार का भरण पोषण करते हुए बच्चों की शिक्षा दीक्षा को प्राथमिकता बनाकर उनका भविष्य उज्वल बनाएं। पूनम ने भी प्रताप को उनके बताए रास्ते पर चलने का भरोसा दिया। इस मौके पर ADM वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार भी मौजूद रहे।