Banda News: DM की सामुदायिक शौचालयों को चौकस बनाने की हिदायत, सम्मानित होंगे बेहतरीन शौचालयों के लाभार्थी
Banda News: कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी प्रताप ने कहा, अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालयों का सर्वे कराएं।
Banda News: जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने विश्व शौचालय दिवस अभियान अंतर्गत 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर सभी सामुदायिक शौचालयों की कमियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कार्य पूरे कराए जाएं।
19 से 30 नवंबर तक गांवों में चिन्हित करें छूटे पात्र लाभार्थी, मंजूर कराएं प्रोत्साहन धनराशि
कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी प्रताप ने कहा, अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालयों का सर्वे कराएं। खराब और ठप पड़े सामुदायिक शौचालयों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, 19 से 30 नवम्बर तक सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाएं। छूटे पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करें। प्रधान, सचिव और सहायक विकास अधिकारी अन्य पंचायत कर्मियों के सहयोग से सूची बनाएं। आवेदन प्राप्त करें और 10 दिसंबर तक शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन धनराशि की मंजूरी दिलाएं।
हर गांव में दो बेहतरीन शौचालय चिन्हित करने के निर्देश
जिलाधिकारी प्रताप ने कहा, ब्लाक स्तर पर बेहतर सामुदायिक शौचालयों को चिन्हित किया जाए। प्रत्येक ग्राम में दो बेहतर शौचालय चिन्हित करें। ब्लाक लेवल पर तीन और जनपद स्तर पर पांच बेहतरीन व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रवीणानन्द, जिला विकास अधिकारी और उप निदेशक कृषि आदि उपस्थित रहे।