Banda News: माननीयों की रार के बीच बांदा DM का भी तबादला, जे. रीभा लेंगी चार्ज, छवि में आई खरोंचे ढक रहे करिश्माई माननीय

Banda News Today: नगेंद्र प्रताप को हटा कर 2015 बैच की IAS जे. रीभा को बांदा का नया DM बनाया गया है। तमिलनाडु मूल की रीभा के करियर की शुरुआत 2017 में SDM बनारस से हुई।;

Report :  Om Tiwari
Update:2025-01-17 14:42 IST

Banda News Today DM J Reebha 1st District 2015 Batch IAS

Banda News in Hindi: भाजपाई माननीयों में रार के बीच बांदा डीएम का भी तबादला हो गया। गुरुवार को करिश्माई माननीय की पहल पर शहर की एक सड़क के चौड़ीकरण और एप्रोच रोड बनाने की मुनादी भूमिपूजन से हुई। पूजन के दौरान बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप को तनिक अंदाजा नहीं रहा होगा कि सुबह तक उन्हें बांदा से बिछड़ना पड़ेगा। जे. रिभा बांदा की नई डीए बनाई गई हैं। सड़क बनाने की मुनादी के भी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। माननीयों की रार ने क्या गुल खिलाया, साफ नहीं है। लेकिन यह स्पष्ट है कि इस रार से करिश्माई माननीय की तथाकथित धवल छवि पर गहरी खरोंच आई है। खरोंच ढकने को मुनादी का सहारा लिया जा रहा है।

2015 बैच की IAS जे. रीभा का बतौर DM बांदा पहला जिला, विभिन्न जिलों में रहीं SDM, JM और CDO

नगेंद्र प्रताप को हटा कर 2015 बैच की IAS जे. रीभा को बांदा का नया DM बनाया गया है। तमिलनाडु मूल की रीभा के करियर की शुरुआत 2017 में SDM बनारस से हुई। सितंबर 2017 से 2019 तक प्रयागराज और मैनपुरी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं। 2019 से 2021 तक आगरा में CDO और 2021 से 2022 तक लखनऊ में एडिशनल डायरेक्टर सूडा का पद संभाला। नवंबर 2022 से लखनऊ में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में डायरेक्टर रहने के बाद जे. रीभा को बतौर DM बांदा स्थानांतरित किया गया है। 2015 बैच के ही IAS राजा गणपति रीभा के पति हैं।

फरवरी में होने वाले खनिज परिवहन वसूली के ठेके की मोटी मलाई बनी माननीयों के रार की वजह

फरवरी में होने वाला खनिज परिवहन वसूली का ठेका भाजपाई माननीयों की रार का असल कारण है। मोटी मलाई का चस्का पाए करिश्माई माननीय अपना अफलातूनी हस्तक्षेप बरकरार रखना चाहते हैं। प्रथम नागरिक ने अब और नहीं कहा तो करिश्माई माननीय ने सात सदस्यों को आगे कर मोर्चा खोल दिया। सदस्यों के मुंह अपने शब्द डालकर शिकायत कराई। शिकायत में अपने अपरोक्ष कार्यकाल की खनिज परिवहन वसूली के हवाला दिलाकर अपनी पीठ ठोकवाई और प्रथम नागरिक पर 6 करोड़ 21 लाख रुपए के राजस्व को चूना लगाने का आरोप मढ़वाया है। जांच पूरी हो। निष्कर्ष सामने आए तो सच्चाई पता लगे।

करिश्माई माननीय को कमीशन के खेल का 'चैंपियन' बता सत्ता और संगठन से ब्यौरा साझा कर रहा प्रथम नागरिक खेमा

दूसरी ओर प्रथम नागरिक ने जवाबी हमले में करिश्माई माननीय को खनिज परिवहन वसूली के खेल का चैंपियन बताते हुए कटघरे में खड़ा किया है। लिखा पढ़ी में करिश्माई माननीय की संलिप्तता शायद न मिले।‌ लेकिन प्रथम नागरिक ने 'सत्ता से संगठन' तक जिस तरह उनके घर में खनिज वसूली ठेकेदारों की बैठकों आदि जानकरियां साझा कर उससे करिश्माई माननीय की तथाकथित धवल छवि धूमिल हुई है। यह अलग बात है कि वह इसे नजर अंदाज कर अपनी चतुराई पर कायम हैं।

Tags:    

Similar News