Banda News: अचानक जिला अस्पताल पहुंचीं DM जे. रीभा, मरीजों से जाना उनका और अस्पताल का हाल, जिम्मेदारों से दागे सवाल

Banda News Today: जिलाधिकारी रीभा ने मरीज आशा का तत्काल एक्सरे कराने को कहा। रामरती का हाल जाना। बुखार पीड़ित रामदीन तथा दुर्घटना में घायल राजा भैया से बात की।;

Report :  Om Tiwari
Update:2025-01-21 16:20 IST

Banda DM J Reebha Inspection District Hospital

Banda News in Hindi: जिलाधिकारी जे. रीभा ने मंगलवार सबेरे महिला और पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी सेंटर, दवा वितरण केन्द्र, एक्सरे, पैथालाॅजी और ब्लड बैंक का बारीक जायजा लिया। मरीजों से मिलीं। बीमारी और उपचार की जानकारी ली। चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिए।

मरीजों का समय-समय पर चेकअप कर अंकित करें रिपोर्ट, दवा वितरण में ध्यान रखी जाए एक्सपायरी डेट

जिलाधिकारी रीभा ने मरीज आशा का तत्काल एक्सरे कराने को कहा। रामरती का हाल जाना। बुखार पीड़ित रामदीन तथा दुर्घटना में घायल राजा भैया से बात की। सभी को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में 11 मरीज भर्ती मिले। सभी का समय-समय पर बीपी और बुखार चेक कर रिपोर्ट अंकित करने को निर्देशित किया। दवा वितरण केंद्र में चीफ फार्मेसिस्ट को दवाओं की एक्सपायरी डेट का ध्यान रखने को चेताया।

एक्स-रे और ब्लड जांच रिपोर्टों पर सवालों की बौछार कर DM बोलीं- सुनिश्चित करें आवश्यक दवाओं का वितरण

जिलाधिकारी रीभा ने डिजिटल एक्सरे एवं पैथालाॅजी निरीक्षण के दौरान सवाल भी दागे। पूछा, एक्सरे रिपोर्ट कितने समय में मिलती है। पैथालाॅजी में ब्लड जांच रिपोर्ट देने में कितना समय लगता है। रोजाना कितनी जांचे की जाती हैं। उन्होंने कहा, मरीजों को निर्धारित समय में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। ब्लड बैंक बैंक प्रभारी को सभी ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। डाक्टरों से बोलीं, समय से ड्यूटी पर आएं। मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराएं।अस्पताल से आवश्यक दवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

महिला अस्पताल में प्रसूताओं से ली जानकारी, दो बच्चों की मांओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक बनाने पर जोर

महिला अस्पताल में प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, पीएनसी वार्ड और औषधि वितरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रीभा ने प्रसव उपरान्त भर्ती महिला मरीजों से मुलाकात की।सभी से चिकित्सीय उपचार जाना। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से सिजेरियन और नार्मल डिलीवरी केसों की जानकारी लेते हुए नवजात बच्चों की विशेष देख-रेख के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, जिन महिलाओं के दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाए। अस्पताल साफ-सफाई व्यवस्था चौकस बनाई जाए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस पुरुष चिकित्सालय डा. एसडी त्रिपाठी और महिला चिकित्सालय डा. सुनीता सिंह, डा. आरके गुप्ता, डा. हदेश पटेल और डा. मोहित आदि उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News