Banda News: बुधवार से प्रशासन की निगरानी में बंटेगी खाद, DM बोले- राजस्वकर्मी निजी विक्रेताओं पर रखें निगाह

Banda News: जिलाधिकारी प्रताप ने किसानों को निर्धारित दर पर और सुविधाजनक ढंग से उर्वरक मुहैया कराने के लिए कृषि एवं राजस्व आदि महकमों को जरूरी निर्देश दिए हैं। तहसील स्तर पर निजी दुकानों प्रतिष्ठानों की सूची सार्वजनिक कर उपलब्ध स्टाक का ब्यौरा भी साझा किया है।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-12 20:35 IST

banda news (newstrack)

Banda News: जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप के निर्देश पर जिले में बुधवार से डीएपी का खाद वितरण प्रशासन की निगरानी में होगा। निजी उवर्रक विक्रेता फॉस्फेटिक उवर्रक डीएपी, एनपीके और एसएसपी की बिक्री राजस्व कर्मचारियों की देखरेख में करेंगे। राजस्व कर्मी अपनी मौजूदगी में उवर्रकों की बिक्री निर्धारित दरों पर सुनिश्चित कराएंगे। प्रतिष्ठान में रेट और स्टॉक बोर्ड चस्पा होगा। क्रेता किसान को पॉस मशीन रसीद उपलब्ध कराई जाएगी।

किसानों के हित में उठाया कदम, अतर्रा तहसील में 14 निजी प्रतिष्ठान

जिलाधिकारी प्रताप ने किसानों को निर्धारित दर पर और सुविधाजनक ढंग से उर्वरक मुहैया कराने के लिए कृषि एवं राजस्व आदि महकमों को जरूरी निर्देश दिए हैं। तहसील स्तर पर निजी दुकानों प्रतिष्ठानों की सूची सार्वजनिक कर उपलब्ध स्टाक का ब्यौरा भी साझा किया है। अतर्रा तहसील में किसान एग्रो सेंटर, जय भोले ट्रेडर्स, धीरेन्द्र ट्रेडर्स, बाल गोपाल खाद भंडार, लल्लू बीज भंडार, गंगा प्रसाद रामफल, किसान एग्रो सेंटर, मनीष खाद बीज भंडार, कुशवाहा ट्रेडर्स, शारदा ट्रेडर्स, एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस, कामदगिरि किसान सेवा केंद्र, महेश खाद भंडार और श्रीराम खाद भंडार समेत कुल 14 निजी विक्रेताओं के यहां उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बताई गई है।

बबेरू में 15 और पैलानी व नरैनी तहसीलों में 3-3 निजी खाद विक्रेता

बबेरू तहसील में कुल 15 निजी विक्रेताओं में मेसर्स बागेश्वर एग्रो एजेंसी, जितेंद्र खाद एंड बीज भंडार, मेसर्स किसान एग्रो एजेंसी, छवि खाद एंड बीज भंडार, आरती खाद बीज भंडार, मेसर्स किसान कृषि सेवा केंद्र, रुद्राक्ष इंटरप्राइजेज, किसान एग्रो एजेंसी, मेसर्स यादव खाद बीज भंडार, आशीष कुमार लक्ष्मी चरन खाद भंडार, महादेव ट्रेडर्स, सतगुरु बीज भंडार, राधा खाद बीज भंडार, न्यू गौरव खाद भंडार और न्यू मां आनंदी खाद बीज भंडार शुमार है। पैलानी तहसील में राम खाद भंडार, कुशवाहा खाद भंडार और काव्या ट्रेडर्स समेत 3 और नरैनी तहसील में भी पुष्पा खाद बीज भंडार, कसौंधन ट्रेडर्स और नीलकंठ ट्रेडर्स समेत 3 निजी विक्रेता उजागर किए गए हैं।

बांदा तहसील में सर्वाधिक 34 निजी दुकानों में रहेगी प्रशासनिक नजर

बांदा तहसील में ओम खाद बीज भंडार, प्रकाश खाद भंडार, संपूर्ण खाद बीज भंडार, मूलचंद्र रामप्रसाद, प्रीति खाद भंडार, साहू खाद भंडार, अजीत पाल खाद भंडार, हफीज फर्टिलाइजर, मिश्रा एग्रो एजेंसी, बुंदेलखंड खाद बीज भंडार, संगीता खाद बीज भंडार, न्यू विकास खाद बीज भंडार, मोहित कृष्ण प्रकाश केंद्र, पांडेय खाद एंड बीज भंडार, प्रताप कृषक सेवा केंद्र, मेसर्स लल्लू खाद बीज भंडार, निजामी खाद बीज भंडार, सत्यम खाद बीज भंडार, मेसर्स मोहिनी एग्रो एजेंसी, तिवारी खाद एंड बीज भंडार, गर्ग खाद भंडार, मेसर्स राजपूत खाद भंडार, जय मां लक्ष्मी ट्रेडर्स, श्री चिंतामणि ट्रेडर्स, आदर्श किसान बीज भंडार, जय मां काली बीज भंडार, नर्सिंग खाद बीज भंडार, माही खाद एवं बीज भंडार, मौर्या खाद भंडार, रुद्राक्ष खाद बीज भंडार, मनु खाद एवं बीज भंडार, करवरिया खाद भंडार, प्रजापति खाद बीज भंडार और रवि खाद बीज भंडार समेत कुल 34 खाद विक्रेताओं की सूची जारी की गई है।

Tags:    

Similar News