Banda News: डीएम ने दौरा कर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश
Banda News: मुरवा, बांसी और देवरार मतदान केंद्रों में बीएलओ से जाना ब्यौरा, बोले- ठीक से जांचें अभिलेख जिलाधिकारी प्रताप ने प्राथमिक विद्यालय मुरवा में बीएलओ सविता राजपूत और दयाशंकर से जानकारी ली।
Banda News: जिला निर्वाचन अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने शनिवार को विभिन्न मतदान बूथों का दौरा कर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। नरैनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी और प्राथमिक विद्यालय देवरार मतदान केंद्रों में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और नाम संशोधन की स्थिति जानी और जरूरी निर्देश दिए।
मुरवा, बांसी और देवरार मतदान केंद्रों में बीएलओ से जाना ब्यौरा, बोले- ठीक से जांचें अभिलेख जिलाधिकारी प्रताप ने प्राथमिक विद्यालय मुरवा में बीएलओ सविता राजपूत और दयाशंकर से जानकारी ली। 18-19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं को फार्म 6 भराकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की स्थिति जानी। उन्होंने फार्म 7 व 8 के जरिए नाम संशोधन का विवरण भी जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी में बूथ 7 का निरीक्षण कर बीएलओ से फार्म 6, 7 और 8 से संबंधित जानकारी ली। कहा, 18 वर्ष से अधिक और 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले जिन लोगों के नाम मतदाता सूची नहीं हैं, उन्हें फार्म 6 भराकर मतदाता बनाया जाए। फोटो, पता, जन्म तिथि आदि अभिलेख चेक करते हुए प्रक्रिया पूरी की जाए।
नाम दर्ज करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम में संशोधन के लिए निर्धारित फार्मों का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान नरैनी उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार और बीएलओ उपस्थित रहे।
सीटीओ विनोद कुमार की पेंशनरों से अपील- आनलाइन जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
इधर मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार ने पेंशनरों से जीवित प्रमाण पत्र आनलाइन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। कुमार ने कहा, जिन पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र की अवधि नवंबर-दिसंबर में समाप्त हो रही है, वे सभी लोग वेवसाईट के जरिए आनलाइन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।