Banda News: मिशन शक्ति अभियान का मूल्यांकन, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के कदमों की जानी जमीनी हकीकत
Banda News: ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी डा. संतराम ने मिशन शक्ति अभियान, जननी सुरक्षा योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, महिला उत्पीड़न एवं सहायता मामलों, परिवार परामर्श केंद्र के कार्यों का संज्ञान लिया। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के कदमों की समीक्षा भी की।
Banda News: नियोजन विभाग के ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी डा. संतराम ने गुरुवार को सर्किट हाउस में मिशन शक्ति अभियान का मूल्याकंन किया। प्रोबेशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस समेत संबंधित विभागों की रिपोर्टों पर गौर फ़रमाया। जननी सुरक्षा योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, महिला उत्पीड़न एवं सहायता मामलों, परिवार परामर्श केंद्र के कार्यों का संज्ञान लिया। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के कदमों की समीक्षा भी की।
परिवार परामर्श केंद्र और वन स्टाप सेंटर जाकर जानी गई जमीनी हकीकत
डा. संतराम ने स्थलीय जायजा भी लिया। उन्होंने कोतवाली देहात, महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र, महिला चिकित्सालय में वन स्टाप सेंटर तथा कालूकुआं चौराहे में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अभियान को जांचा परखा। महिला थाने में महिला हेल्प डेस्क जांची। महिला परामर्श केन्द्र में दी जाने वाली सहायता तथा महिला उत्पीड़न प्रकरणों की जानकारी ली। वन स्टाप सेंटर में महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं और प्रशिक्षण का ब्यौरा जाना।
जननी सुरक्षा योजना की प्रगति का जुटाया ब्यौरा, मौजूद रहे ASP शिवराज
ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकरी डा. राम ने महिला चिकित्सालय में जननी सुरक्षा योजना की जानकारी ली। भुगतान की स्थिति जानी। कन्या सुमंगला योजना की स्थिति भी पता की। लाभार्थियों को मिले लाभ को भी जाना जांचा। अभियानों और योजनाओं के मूल्यांकन एवं स्थलीय निरीक्षणों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत राजकीय महिला डिग्री कालेज प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी और वन स्टाप सेंटर प्रभारी आदि उपस्थित रहे।