Banda News: इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद, तीसरी मंजिल भी चपेट में

Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद जनपद बांदा में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

Report :  Anwar Raza
Update:2024-11-03 21:41 IST

बिजली के शॉट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक: Photo- Newstrack

Banda News: Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां आग को बुझाने में लग गई हैं। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार भी मौजूद हैं।

बता दें कि मामला नगर कोतवाली के मोहल्ला कालू कुआं क्षेत्र का है जहां चौधरी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में आग लगी है। आग विकराल रूप धारण करते हुए दुकान की दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर तमाशबीनो की लगी भीड़ को काबू करने में जुट गई है।

घटनास्थल पर नौजूद मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां लगी हुई हैं। बिजली विभाग को फोन करके विद्युत सप्लाई बंद करा दी गई है। बताया जा रहा है कि इमारत की तीसरी मंजिल भी आग की चपेट में आ गई है। फिलहाल अभी किसी के हताहत की कोई खबर नहीं हैं। वहीं आग की सूचना पर एडीएम, एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट सीएफओ सहित जनपद के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बांदा एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है कि मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।

 

Tags:    

Similar News