Banda News: पगड़ी को लात मारने के अपमान से क्षुब्ध किसान फांसी के फंदे पर झूला, शौचालय में मिला शव
Banda News: अपमान से क्षुब्ध किसान ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शौचालय में फंदे से शव झूलता देख हड़कंप मच गया।;
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पगड़ी को लात मार कर किए गए कथित अपमान से क्षुब्ध किसान ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शौचालय में फंदे से शव झूलता देख हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने पड़ोसियों से विवाद तो माना, लेकिन आत्महत्या की वजह मृतक की दिमागी हालत ठीक न होना करार दिया है।
जमीन कब्जाने वाले पड़ोसियों पर कथित अपमान की तोहमत
बिसंडा कस्बा निवासी 65 वर्षीय किसान रामबहोरी का शव सुबह शौचालय में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। रोशनदान से बच्चों ने शव देखा। परिजनों को बताया। कोहराम मच गया। दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा गया। मृतक के बेटे विनोद और अन्य परिजनों ने बताया, जमीन कब्जाने पर पड़ोसियों से विवाद हुआ था। रपटा-रपटी के बीच मृतक ने पड़ोसियों के पैरों में सिर की पगड़ी रखकर उनसे लड़ने में खुद को असमर्थ बताया था। कब्जा छोड़ने को रोया गिड़गिड़ाया था। लेकिन पड़ोसियों ने पगड़ी को लात मारकर अपमानित किया था। सबक सिखाने को धमकाया था। अपमान की पीड़ा बढ़ती रही और आज उसका अंत आत्महत्या के रूप में सामने आया। बिसंडा थाना एसओ सुरेश सैनी ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में लिया है।
गर्भवती की मौत पर निशाने में मेडिकल कालेज के डाक्टर
रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में गर्भवती की मौत पर परिजनों ने सही उपचार न करने का आरोप लगाया है। महोबा जिले के कबरई निवासी की 22 वर्षीय पत्नी नेहा को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। उपचार के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया।
सिलेंडर में आग लगने से दो घरों में खाक हुई लाखों की गृहस्थी
गिरवां थाने के ऐला गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग ने गृहस्वामी गंगाप्रसाद समेत पड़ोसी बबलू की गृहस्थी भी जलाकर खाक कर दी। दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।