Banda News: खाद को लेकर किसानों ने अतर्रा में जाम किया नेशनल हाइवे, जाम खुलवाने में पुलिस ने बेले पापड़
Banda News: खाद को लेकर हाहाकार के बीच गुरुवार को किसानों ने अतर्रा में नेशनल हाइवे जाम कर सरेआम गुस्से का इजहार किया। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें दिखी।;
Banda News: किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन की तमाम कवायदें निरर्थक साबित हो रही हैं। निजी विक्रेताओं के यहां प्रशासनिक निगरानी में खाद वितरण के निर्णय का क्या हुआ, कोई नहीं जानता। जबकि नकली खाद के दूसरे ठिकाने पर छापामारी के बावजूद हालात जस का तस बने हैं। खाद को लेकर हाहाकारी के बीच गुरुवार को किसानों ने अतर्रा में नेशनल हाइवे जाम कर सरेआम गुस्से का इजहार किया। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें दिखी। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को तमाम पापड़ बेलने पड़े। मान-मनौव्वल और लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस किसानों को समझाने में सफल हुई। जाम खुला। जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।
खाद के लिए रोजाना सोसायटी के चक्कर लगाकर बैरंग वापसी बर्दाश्त से बाहर
खाद न मिलने से परेशान सैकड़ों किसानों ने अतर्रा को-आपरेटिव सोसाइटी के सामने झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। नारेबाजी के बीच किसानों ने पीड़ा भी बयां की। कहा, रबी की बुआई चल रही है और डीएपी खाद मिलना दूभर है। किसान प्रतिदिन सोसायटी का चक्कर लगाकर बैरंग वापस लौटने को मजबूर हैं।अब यह स्थिति बर्दाश्त से बाहर है। विरोध प्रकट करने को जाम लगाया है।
सहकारी समिति से टोकन व्यवस्था लागू कराने पर जाम हटाने को माने किसान
जाम लगाए किसानों ने प्रशासन के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की। आवागमन पूरी तरह बाधित होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अतर्रा थाना पुलिस ने किसानों को लगातार समझाया। सहकारी समिति अध्यक्ष उदय द्विवेदी से बात कर टोकन व्यवस्था शुरू कराई। तब कहीं जाकर किसानों ने जाम खत्म किया।
SDM रावेन्द्र बोले- जिला प्रशासन को ज्यादा मात्रा खाद भेजने का भेजा अनुरोध पत्र
अतर्रा SDM रवेंद्र सिंह ने कहा, अतर्रा सहकारी समिति एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति में एक-एक ट्रक आई डीएपी किसानों को वितरित कर दी गई है। जिला प्रशासन को पत्र भेजकर यथाशीघ्र ही अधिक मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जल्द ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर किसानों को वितरण शुरू किया जाएगा।