Banda News: महोबा के अकौना मूंगफली खरीद केंद्र में महीने भर से लाइन लगाए किसानों को बांदा कमिश्नर से ऐक्शन की दरकार
Banda News: अकौना खरीद केंद्र ठेके पर चल रहा है। 1500 रुपए प्रति कुंतल कौन वसूल रहा है। तौल कराने वाले कौन हैं। शिकायतों का संज्ञान क्यों नहीं लिया जा रहा। यह तमाम सवाल सिरे से निरुत्तर हैं।;
Banda News: चित्रकूटधाम कमिश्नर अजीत कुमार मंगलवार को जब बांदा जिले की पैलानी तहसील का निरीक्षण कर रहे थे, तब महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के अकौना स्थित मूंगफली खरीद केंद्र में अफरातफरी के बीच हैरान-परेशान किसान पूरी शिद्दत से कमिश्नर कुमार का जिक्र कर न्याय की उम्मीद बांधने में जुटे थे। किसानों का आरोप है, न्यूनतम समर्थन मूल्य से मूंगफली खरीद में बड़ी गड़बड़ी है। गड़बड़झाले की जड़ें कहां तक जाती हैं, पता नहीं। लेकिन सच यही है कि किसानों से प्रति कुंतल तौल के बदले 1500 रुपए तक उगाहे जा रहे हैं। शिकायतें हो रही हैं। मीडिया सचाई बयां कर रहा है। पर, जिले के आला अधिकारी कानों में तेल डाले बैठे हैं। ऐसे में, नवागंतुक तेज-तर्रार कमिश्नर कुमार उम्मीद की किरण हैं। बांदा जाकर कुमार से न्याय की फरियाद करेंगे।
12 से 15 सौ रुपए उगाहने का रोना रो रहे किसान
महोबा जिले के अकौना मूंगफली खरीद केंद्र का आलम यह है कि भीषण ठंड में किसान तकरीबन महीने भर से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। खरीद केंद्र में प्रभारी और सचिव के गुर्गों का बोलबाला है। किसानों के मुताबिक, प्रभारी और सचिव फोन नहीं उठाते। किसानों और गुर्गों के बीच अक्सर मारपीट की नौबत उत्पन्न होती है। हालात बेकाबू हो रहे हैं। मंगलवार को खरीद केंद्र पर करीब 200 ट्रेक्टरों का जमावड़ा दिखा।नियमपूर्वक खरीद का सिलसिला चलाने के बजाय खरीद केंद्र से लगभग पांच किमी दूर एक स्थान पर प्रति कुंतल तौल के लिए 1200 से 1500 रुपए का उगाही का खेल खेले जाने की चर्चा से पूरा खरीद केंद्र सराबोर है। बताया गया, अवैध वसूली की भेंट चढ़े किसान के फसल की तुरंत तौल होती है। बारदाने के नाम पर 140 रुपए प्रति बोरा अलग से वसूला जा रहा है।
अवैध उगाही में मिलीभगत की तोहमत
क्षेत्रीय किसानों रामहेतु, दीनदयाल और परशुराम आदि ने सत्यापन के नाम पर लेखपाल, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पर अवैध वसूली की तोहमत मढ़ी। बोले- एसडीएम और डीएम शिकायत इस कान से सुनकर उस कान से उड़ा देते हैं। कोई सुनवाई नहीं होती। हो-हल्ला पर तौल बंद करा दी जाती है। कुछ की तौल होने और कुछ की न होने से विवाद की संभावना बनी रहती है।
SDM कुलपहाड़ बोले- शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
क्या अकौना खरीद केंद्र ठेके पर चल रहा है। 1500 रुपए प्रति कुंतल कौन वसूल रहा है। तौल कराने वाले कौन हैं। शिकायतों का संज्ञान क्यों नहीं लिया जा रहा। यह तमाम सवाल सिरे से निरुत्तर हैं। महोबा जिले का कोई आला अधिकारी कुछ नहीं बोलता बताता। कुलपहाड़ SDM अनुराग प्रसाद कहते हैं, नियमानुसार खरीद जारी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। उधर, इलाके के अजनर थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह ने कहा, खरीद केंद्र की स्थितियों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।