Banda News: फतेहपुर की युवती ने यमुना में लगाई छलांग, बांदा पुलिस ने सुरक्षित निकाला
Banda News: युवती आत्महत्या के इरादे पर सफल होती, इससे पहले बांदा जिले की मरका थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकाल लिया।
Banda News: फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने रविवार को यमुना नदी में छलांग लगा दी। लेकिन युवती आत्महत्या के इरादे पर सफल होती, इससे पहले बांदा जिले की मरका थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकाल लिया। युवती को बबेरू सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों के स्वस्थ बताने पर सभी ने राहत महसूस की। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी और युवती की काउंसलिंग भी कराई। युवती ने आइंदा ऐसी कायराना हरकत न करने का प्रामिस किया है।
सूचना पर दल-बल के साथ रवाना हुए SO
रविवार को फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र की युवती ने यमुना में जहां छलांग लगाई, वह बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में आता है। सूचना पर मरका थाना पुलिस तत्काल ऐक्टिव हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक ऋषि देव सिंह एसआई अनुराग पांडेय और कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे। रवाना होने से पहले गोताखोरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिए।
डाक्टरों ने बताया स्वस्थ
पुलिस जब पहुंची, तब गोताखोर रामबाबू निषाद, लखन निषाद, शिवपूजन निषाद और गुलाब निषाद मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने मंतव्य बताया और चारो गोताखोर यमुना की गहराई, लंबाई और चौड़ाई नापने लगे। प्रयास रंग लाए। बहुत जल्द गोताखोरों की मदद से मरका पुलिस ने युवती को नदी से बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि युवती बेसुध, किंतु जीवित थी। उसे फौरन बबेरू सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों के युवती को स्वास्थ करार देने पर बचाव दल के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर उसकी काउंसलिंग भी कराई। युवती ने अब कभी ऐसी कायराना हरकत न करने का वचन दिया है।