Banda News: विद्याधाम समिति में प्रशिक्षित हुए FPO के जिम्मेदार, सीखी व्यापारिक गतिविधियां
Banda News: चार दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रो. देवेंद्र पांडेय ने सारगर्भित प्रस्तावना से की और बाद में विभिन्न वक्ताओं ने FPO की भूमिका को खरे बनाने वाले बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Banda News: सामाजिक सरोकारों और जागरूकता कार्यक्रमों की अगुआ विद्याधाम समिति ने एफपीओ जिम्मेदारों को चार दिवसीय प्रशिक्षण में व्यापारिक गतिविधियों और दस्तावेजीकरण का तरीका सिखाया। खाद्य सुरक्षा के तौर-तरीके भी बताए गए।
समिति के अतर्रा मुख्यालय में रही प्रतिभाग की होड़
विद्याधाम समिति के अतर्रा स्थित मुख्यालय में आयोजित एफपीओ पदाधिकारियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान श्रमिक भारती संस्था की ओर से किसान उत्पादन संगठनों के सदस्यों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और लेखाकारों ने प्रतिभाग किया।
संगठन प्रबंधन पर प्रशिक्षकों का फोकस
प्रशिक्षण की शुरुआत ग्रामोदय विश्वद्यालय चित्रकूट के प्रो. देवेंद्र पाण्डेय ने की। उन्होंने संगठन प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। श्रमिक भारती संस्था के प्रोग्राम मैनेजर उत्कर्ष द्विवेदी ने संगठन के जरिए व्यापारिक गतिविधियां आगे बढ़ाने और किसानों के लाभ से जुड़ी बारीकियां बताईं। राजेश गौड़ ने दस्तावेजीकरण के तौर तरीके बताए।
बैंक ऋण और खाद्य सुरक्षा की भी दी गई जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णकांत द्विवेदी ने व्यापार बढ़ाने के लिए बैंक ऋण की जानकारी दी। नाबार्ड प्रबंधक संदीप कुमार गौतम ने सीईओ और लेखाकार की जिम्मेदारी पर रौशनी डाली। खाद्य प्रसंस्करण विभाग से सेवानिवृत्त हरिमोहन श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा पर प्रकाश डाला।
विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने की सहभागिता
प्रशिक्षण में डा. दिग्विजय सिंह (भोपाल), श्रमिक भारती जिला समन्वयक रामकरन यादव, विद्याधाम समिति मंत्री राजा भैया, इंद्रानारायण, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, नीरज त्रिपाठी, अंजू त्रिपाठी, बुद्धि सागर द्विवेदी, सुनीत त्रिपाठी, शिवम तिवारी, मनोज यादव, रोहित श्रीवास्तव, अमन, अर्चना, शिवकुमार गर्ग, जयनारायण, शिवनारायण, सुशीला, गुड़िया, कुबेर सिंह और ममता समेत बड़ी संख्या में किसान बोधगम, बामदेव नेचुरल फार्मिंग, रनगढ़ फार्मर, सामवेद, ऋतम्भरा आदि कंपनियों के लोग मौजूद रहे।