Banda News: अब बांदा में चलती ऑटो में छात्रा से छेड़छाड़, आटो से कूदी छात्रा, गंभीर घायल

Banda News: छात्रा ऑटो से कोचिंग जा रही थी कि इसी दौरान आटो में ही बैठा मनचला छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा। जिस पर छात्रा ने ऑटो रोकने को कहा, चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, इस पर छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी जिससे उसके हाथ पैर में चोट आ गई।;

Report :  Anwar Raza
Update:2023-09-27 19:20 IST

अब बांदा में चलती ऑटो में छात्रा से छेड़छाड़, आटो से कुदी छात्रा, गंभीर घायल: Video- Newstrack

Banda News: छात्रा ऑटो से कोचिंग जा रही थी कि इसी दौरान आटो में ही बैठा मनचला छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा। जिस पर छात्रा ने ऑटो रोकने को कहा, चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, इस पर छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी जिससे उसके हाथ पैर में चोट आ गई।

यूपी में शोहदे बेखौफ हैं। कुछ दिन पहले ही अंबेडकर नगर में साइकिल से घर जा रही छात्रा का मनचले ने दुप्पटा खींच लिया जिससे छात्रा गिर गई और पीछे से आ रही बाइक ने उसे रौंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अब वहीं बांदा में बेखौफ शोहदे ने छात्रा की आबरू पर हमला कर दिया। बांदा में शोहदे से बचने के लिए कोचिंग जा रही छात्रा चलते ऑटो से कूद गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गई।


छात्रा ऑटो से कोचिंग जा रही थी

छात्रा ऑटो से कोचिंग जा रही थी कि इसी दौरान आटो में ही बैठा मनचला छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा। उसने अमलोर पुलिया के पास छात्रा से अश्लील हरकत की। जिस पर छात्रा ने ऑटो रोकने को कहा, चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, इस पर छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी जिससे उसके हाथ पैर में चोट आ गई। वहीं ऑटो चालक और शोहदा मौके से भाग निकले। वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है और ऑटो चालक व अपराधी यात्री की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News