Banda News: बारिश से बाधित हुए खेलकूद युवा समारोह का भव्य समापन, विजेताओं संग निर्णायकों का भी सम्मान
Banda News: बालिकाओं की लम्बी कूद में शिवानी प्रथम, किरन द्वितीय और गुडिया तृतीय रहीं। 100 मीटर रेस में शिवांशी ने प्रथम, केतकी ने द्वितीय और नैनसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में भी शिवांशी प्रथम और केतकी द्वितीय रहीं।;
Banda News: बारिश के खलल से स्थगित करने पड़े 68वें क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद युवा समारोह का शनिवार को भव्य समापन हुआ। पुलिस लाइन मैदान में समापन से पहले खेल प्रतियोगिताओं का दौर चला। सुपर 3 विजेताओं की घोषणा की गई। रैली का आयोजन भी हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने खेल युवा महोत्सव के समापन का दीदार किया।
100 और 200 मीटर रेस में शिवांशी और केतकी ने बिखेरा जलवा
बालिकाओं की लम्बी कूद में शिवानी प्रथम, किरन द्वितीय और गुडिया तृतीय रहीं। 100 मीटर रेस में शिवांशी ने प्रथम, केतकी ने द्वितीय और नैनसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में भी शिवांशी प्रथम और केतकी द्वितीय रहीं। करीना ने तृतीय स्थान पाया। 600 मीटर रेस में प्रिया पहले, प्रतिज्ञा दूसरे और मधु तीसरे स्थान पर रहीं।ऊंची कूद में क्रमशः शिवांशी, किरन और काव्या ने बाजी मारी।
3000 मीटर रेस में भोलाराम ने सबको पछाड़ा, राजवीर ने जीता डिस्कस थ्रो
बालकों की लम्बी कूद में सुमित प्रथम, सागर द्वितीय और अनुज तृतीय रहे। 100मीटर रेस में रामबाबू प्रथम, निखिल द्वितीय और सागर तृतीय रहे। 200 मीटर में सागर अव्वल रहे। मयंक को दूसरा और अश्विन को तीसरा स्थान मिला। 600 मीटर रेस में राजवीर प्रथम, अरविन्द द्वितीय और मयंक तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो में भी राजवीर प्रथम आए। प्रियांशु ने द्वितीय और अरविन्द ने तृतीय स्थान पाया। लम्बी कूद में सौरभ प्रथम, गगन द्वितीय, अखिल तृतीय रहे। जबकि 3000 मीटर रेस में भोलाराम ने सभी को पछाड़ा। अजय द्वितीय और दूसरे अजय तृतीय स्थान पर रहे।
DIOS वीपी सिंह ने विजेता बालक बालिकाओं को चैंपियनशिप से नवाजा
खेलकूद प्रतियोगिताओं के चैम्पियनशिप पुरस्कारों से बालकों में पंकज सोनकर, जगनायक यादव, ज्ञानेन्द्र कुशवाहा, सुनील कुमार, भोलाराम, शिवम सिंह और राजवीर सिंह तथा बालिकाओं में ममता, अंशिका, माही, आराधना और शिवांशी नवाजे गए। जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह ने विजेताओं के साथ सभी निर्णायकों को भी सम्मानित किया।
सराहा गया प्रिंसिपल पूनम गुप्ता का सहयोग और दीनदयाल सोनी का संचालन
आयोजन में आर्यकन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या एवं खेलकूद युवा समारोह संयोजिका पूनम गुप्ता, समीक्षा खरे, सोनम गुप्ता, शहजादी बेगम, सूर्यकांति सिंह, पुष्पा सिंह, दीपिका और प्रियका सिंह का योगदान सराहा गया। समारोह का सफल संचालन कवि हृदय दीनदयाल सोनी ने किया।