Banda News: क्षत्रिय समाज एकजुट न हुआ तो हो जाएगा बर्बाद, दस्यु सम्राट रहे मलखान सिंह की चेतावनी

Banda News: मलखान सिंह ने कहा कि अब समय आ गया समाज के लोगों को एकजुट होने का, अब एकजुट नहीं हुए तो बर्बाद हो जायेगे। समाज के लोगों को शिक्षा में विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा का कभी अंत नहीं हो सकता है।;

Report :  Anwar Raza
Update:2024-12-09 16:47 IST

Banda News ( Pic- Newstrack)

Banda News: चम्बल के दस्यु सम्राट रहे मलखान सिंह ने क्षत्रिय समाज को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब समय आ गया समाज के लोगों को एकजुट होने का, अब एकजुट नहीं हुए तो बर्बाद हो जायेंगे। समाज के लोगों को शिक्षा में विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा का कभी अंत नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि हजारों सालों से हमारा ही राज्य था लेकिन इधर के कुछ सालों में हमारे समाज का बहुत नुकसान हुआ है।

जसपुरा कस्बे के एक निजी गेस्ट हाउस में अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा का हित चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। हित चिंतन शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि संरक्षक अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के दद्दा मलखान सिंह, हरिवंश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा.क्ष. महासभा, कुंवर बादशाह सिंह पूर्व मंत्री, राकेश सिंह रघुवंशी, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राघवेंद्र सिंह राजू, रघुवीर सिंह भदौरिया, जयराम सिंह बछेउरा ने क्षत्रिय समाज के महापुरुषों पर दीप प्रज्वलन तथा फूल माला चढ़ाकर किया गया। चिंतन शिविर में वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज में व्याप्त कुरीतियों, समाज के उत्थान, विकास को लेकर अपने अपने विचार रखे।

मुख्य अतिथि दद्दा मलखान सिंह ने कहा कि अब समय आ गया समाज के लोगों को एकजुट होने का, अब एकजुट नहीं हुए तो बर्बाद हो जायेगे। समाज के लोगों को शिक्षा में विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा का कभी अंत नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि हजारों सालों से हमारा ही राज्य था लेकिन इधर के कुछ सालों में हमारे समाज का बहुत नुकसान हुआ है। जयराम बछेउरा ने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर रामकरण सिंह बच्चन, भरत सिंह, धरंजय सिंह, संचालक इंद्रवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, सावित्री सिंह, सीता सिंह, स्मृति सिंह उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News