Banda News: जसपुरा पुलिस की लापरवाही उजागर, थाने के सामने खड़ा डंपर हुआ गायब, सीओ ने लगाई फटकार

Banda News: थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे थाने के सामने से सीज ओवरलोड मोरंग भरे डंपर को अज्ञात लोग अपनी बैटरी लाकर स्टार्ट कर ले गये हैं। सुबह डंपर न मिलने पर इधर उधर तलाश किया गया।;

Report :  Anwar Raza
Update:2024-11-09 19:19 IST

Banda news (newstrack)

Banda News: बीती रात थाना जसपुरा के सामने सीज ओवरलोड मोरंग भरा डंपर गायब हो जाने से पुलिस मुहकमे में हड़कंप मच गया। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने गायब डंपर को लेकर थानाध्यक्ष मोनी निषाद से जानकारी ली। इसके बाद घटना की रात थाने में ड्यूटी दे रहे स्टाफ को जमकर लताड़ लगाई और हर हालत में ओवरलोड डंपर को पकड़ने के आदेश दिये साथ ही जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे थाने के सामने से सीज ओवरलोड मोरंग भरे डंपर को अज्ञात लोग अपनी बैटरी लाकर स्टार्ट कर ले गये हैं। सुबह डंपर न मिलने पर इधर उधर तलाश किया गया। डंपर गायब होने पर सीओ सदर ने नाइट अफसर सब इंस्पेक्टर राजाराम पाण्डेय, दीवान सरोज कुमार,पहरा देने वाले कांस्टेबल को लताड़ लगाई है।

बता दें कि थाना गेट पर कांस्टेबल के ड्यूटी पर मुस्तैद न रहने पर डंपर गायब हुआ। बता दें कि 7 नवंबर की रात्रि में नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश, थानाध्यक्ष जसपुरा मोनी निषाद ने गौरी अमारा संपर्क मार्ग से गुजर रहे चार ओवरलोड डंपर को पकड़कर सीज करने के साथ जसपुरा थाना में सुपुर्द करा दिया था। उनमें से एक मोरंग भरा डंपर गायब हो गया। वहीं सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के सी सी कैमरों से गायब मोरंग भरा डंपर के फुटेज लिए जा रहे हैं। जल्द ओवरलोड मोरंग भरा डंपर को पकड़ा जाएगा।

Tags:    

Similar News