Banda News: जजों ने वृद्धाश्रम का लिया जायजा, नाली निर्माण के लिए PWD, नपा और DM से पत्राचार की हिदायत
Banda News: विशेष जज यादव ने वृद्धाश्रम के मुख्य द्वार पर नाली के अभाव में एकत्र घरों के दूषित पानी पर गौर फ़रमाया। बदबू और मच्छरों से संवासियों की परेशानी महसूस की। वृद्धाश्रम प्रबंधक से सवाल किए।
Banda News: जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष डा. बब्बू सारंग के निर्देश पर बुधवार को विशेष जज ईसी एक्ट ओर शेल्टर होम मानिटरिंग कमेटी अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीपाल सिंह तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रफुल्ल चौधरी भी मौजूद रहे।
वृद्धजनों की जानी दिक्कतें, साफ सफाई पर जताया संतोष
विशेष जज यादव ने वृद्धाश्रम के मुख्य द्वार पर नाली के अभाव में एकत्र घरों के दूषित पानी पर गौर फ़रमाया। बदबू और मच्छरों से संवासियों की परेशानी महसूस की। वृद्धाश्रम प्रबंधक से सवाल किए। प्रबंधक ने बताया, नाली निर्माण के लिए बांदा नगर पालिका परिषद को पत्र भेजा है। लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। विशेष जज यादव ने प्रबंधक को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग के साथ ही बांदा नगरपालिका परिषद से पुनः पत्राचार करें। जिलाधिकारी बांदा को भी अवगत कराएं, ताकि समस्या का समाधान सुनिश्चित हो।
समाज कल्याण विभाग से संपर्क कर संवासियों को दिलाएं पेंशन
अपर जिला जज सिंह ने वृद्धाश्रम की साफ-सफाई पर संतोष जताया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रफुल्ल चौधरी ने प्रबंधक श्याम किशोर त्रिवेदी को निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग से यथाशीघ्र सम्पर्क स्थापित कर संवासियों को वृद्धा पेंशन दिलाना सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डीईओ राशिद अहमद भी उपस्थित रहे।