Banda News: सड़क सुरक्षा की खोखली कवायद की भेंट चढ़े बाप और बेटा, बांदा में छलकते आंसुओं ने शासन-प्रशासन को धोया

Banda News: कमासिन थाना अंतर्गत दादौं मार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर ने किशनपुर की ओर जा रहे मोपेड सवार पिता-पुत्र फूलचंद और उसके किशोर बेटे शिव को बुरी तरह कुचल दिया। फूलचंद‌ शिव के साथ‌‌ बबेरू से निमंत्रण कर लौट रहा था।;

Report :  Om Tiwari
Update:2025-01-20 08:31 IST

Banda News- Kamasin police station AreaTractor trolley collides son Father dies ( Pic- Social- Media)

Banda News: सड़क सुरक्षा अभियान कितना खोखला है, इसे उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार को पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत से समझा जा सकता है। क्या यह वाकया जिम्मेदारों को कोई सबक देगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर आए दिन आयोजित होने वाले प्रोग्रामों और प्रवचनों को लानत भेजने का सिलसिला चल निकला है।

कमासिन थाना अंतर्गत दादौं मार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर ने किशनपुर की ओर जा रहे BB मोपेड सवार पिता-पुत्र फूलचंद और उसके किशोर बेटे शिव को बुरी तरह कुचल दिया। फूलचंद‌ शिव के साथ‌‌ बबेरू से निमंत्रण कर लौट रहा था। दांदौं गांव के पहले ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश में हादसे ने पिता और पुत्र की जान ले ली।

ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। दादौं चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस बुलाई। घायलों को इलाकाई अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।इधर, SO अजीत प्रताप ने बताया, ट्रैक्टर भी किशनपुर थाना अंतर्गत ग्राम मड़ौली का है। चालक फरार है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मंडी परिसर में खड़ा कराया गया है। जल्द ही अभियुक्त गिरफ्त में होंगे।

Tags:    

Similar News