Banda News: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव के गुरुधाम में भंडारे को लेकर श्रमदानियों की बैठक, 5 को बंटेंगी जिम्मेदारियां

Banda News: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत अनेक हस्तियों के गुरु हठयोगी मौनी बाबा की जन्मभूमि सिमौनी स्थित मौनीबाबा धाम में 15 से 17 दसंबर तक आयोजित होने विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को श्रमदानियों और कार्य प्रभारियों की बैठक हुई।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-19 18:06 IST

Banda News (newstrack)

Banda News: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत अनेक हस्तियों के गुरु हठयोगी मौनी बाबा की जन्मभूमि सिमौनी स्थित मौनीबाबा धाम में 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित होने विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को श्रमदानियों और कार्य प्रभारियों की बैठक हुई। कार्ययोजना बनाकर जिम्मेदारियां बांटने और निर्विघ्न निर्वाह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

रसद आपूर्ति से सुरक्षा बिंदुओं तक व्यापक विचार विमर्श

श्रमदानियों ने छोटी-छोटी जिम्मेदारियों का जिक्र कर उनका निर्वाह करने के लिए खुद को संलग्न किया। रसद आपूर्ति और भंडार कक्ष की चर्चा के बीच आटा गुथाई से लेकर आलू धुलाई, छिलाई और कटाई, प्रसाद आपूर्ति और वितरण, पेयजल, बिजली, टेंट, साउंड, संत सेवा, पत्तल और सफाई व्यवस्था समेत मेला, प्रदर्शनी आदि को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ। प्रवेश तथा निकास द्वारों में सुरक्षा बिंदुओं की समीक्षा की गई। कार्य प्रभारियों से जरूरी जानकारी ली गई। तय हुआ, 5 दिसम्बर को अगली बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

समिति सदस्यों ने मधुवन समेत रामलीला

समिति सदस्यों ने भंडारा स्थल, मेला प्रदर्शनी परिसर, रामलीला मैदान और मधुवन समेत श्रमदानी आवासों का निरीक्षण किया। बैठक में बच्चा सिंह काजीटोला, आनंद स्वरूप द्विवेदी, राजाबाबू सिंह, ज्ञान सिंह, रविप्रकाश सिंह, दिवाकर मिश्रा तिंदवारा, कमल सिंह यादव, अरुण सिंह पटेल, महानरायण शुक्ला, मनोज सिंह परमार भदवारी, मुन्ना तिवारी, अरविंद कसौधन, शिवाकांत द्विवेदी, अर्जुन सिंह बगेहटा, आदित्य तिवारी, सुरेश करवरिया और रतन बाबा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News