Banda News: मिशन शक्ति-5.O अभियान, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें छात्राएं, साइबर क्राइम से बचें
Banda News: मिशन शक्ति- 5.O अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज थाना अतर्रा की मिशन शक्ति टीम द्वारा राजकीय हाईस्कुल ग्राम गुमाई में छात्राओं को जागरुक किया गया।;
Banda News: मिशन शक्ति- 5.O अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस ने आज राजकीय हाईस्कूल ग्राम गुमाई में जागरुकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में छात्राओं को गुड टच-बैड टच तथा शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ चलाए जा रहे मिशन शक्ति- 5.O अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज थाना अतर्रा की मिशन शक्ति टीम द्वारा राजकीय हाईस्कुल ग्राम गुमाई में छात्राओं को जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई तथा स्कूल में आयोजित अभिरुचि प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल के बारे में जानकारी ली गई। छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मॉडल के जरिये अपनी-अपनी रुचि को प्रदर्शित किया गया, छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस, इंजीनियर, आई.पी.एस., डाक्टर तथा आधुनिक कृषक बनने की इच्छा जाहिर की गई।
छात्राओं को मुख्यमंत्री हेल्पालाइन-1076, वीमेन हेल्पलाइन-1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, आपाताकालीन पुलिस सेवा- डायल यूपी 112 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान छात्राओं को गुड़ टच-बैड़ टच तथा महिला अपराधों के साथ-साथ साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई ।
छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान में साइबर अपराध के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में इन अपराधों के तरीकों के बारे में जागरुकता एवं बचाव सबसे महत्वपूर्ण है। छात्राओं को बताया गया कि सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें साथ ही किसी अनजान वीडियो कॉल के न रिसीव करें। सोशल मीडिया एकाउंट्स पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन अवश्य ऑन रखें। साथ ही छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई।