Banda News : लापरवाही में आमादा 29 रोडवेज चालक-परिचालकों को नोटिस, दो दिनों में ड्यूटी में न लौटने पर खत्म होगी संविदा
Banda News : क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बाबू ने बताया, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बसों का दुरुस्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए बांदा डिपो के 29 चालकों परिचालकों को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी गई है।;
Banda News: राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बाबू ने लापरवाह चालकों और परिचालकों के विरुद्ध शिकंजा कसा है। उन्होंने 29 चालकों-परिचालकों को नोटिस थमाकर दो दिन में काम पर न लौटने पर संविदा समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, चालकों परिचालकों की गैरहाजिरी से रोडवेज बसों का सुचार संचालन न होना यात्रियों की परेशानी का सबब बना है। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ARM बोले- बसों के संचालन में बाधक बना चालकों-परिचालकों का रवैया
क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बाबू ने बताया, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बसों का दुरुस्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए बांदा डिपो के 29 चालकों परिचालकों को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी गई है। ड्यूटी में वापस आने के लिए दो दिनों की मोहलत दी गई है। वापसी न करने पर संविदा समाप्त करने की चेतावनी दी गई है। चालकों परिचालकों की गैरहाजिरी बसों के संचालन में बाधा बनी है।
ये हैं मनमानी का पर्याय बने रोडवेज के चालक और परिचालक
उन्होंने बताया, जिन 13 चालकों और 16 परिचालकों को नोटिस दी गई है, उनमें अतुल सिंह, रिजवान खान, कमलेश कुमार, किशन सिंह, रजनीश भास्कर, मान सिंह यादव, अरुण कुमार, बृज किशोर द्वितीय, मनीष कुमार द्वितीय, धनपत, श्याम बहादुर, वीरेंद्र कुमार वर्मा, फूलचंद्र वर्मा, धर्मेंद्र कुमार द्वितीय, धीरेंद्र सिंह, रामनारायन, सतीश सिंह, ओमजी दुबे, चंद्रकेश, कुलदीप गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, आकाश कुशवाहा, अमन शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, पवन द्वितीय, सौरभ दीक्षित, सोहनलाल, सत्यप्रकाश द्वितीय और रामनारायण शामिल हैं।