Banda News: 11000 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पिता, दो पुत्रों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Banda News: जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव में गुरूवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के पिता और उनके दो पुत्र 11000 वोल्टेज की विद्युत हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।;

Update:2023-06-29 23:15 IST

Banda News: जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव में गुरूवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के पिता और उनके दो पुत्र 11000 वोल्टेज की विद्युत हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना की सूचना गांव में फैलते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते-बिलखते बेहोश होने लगे। एक साथ पिता और दो बेटों को गंवा देने के गम में वो संभाले नहीं संभल रहे थे।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस व राजस्व विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि पिता और पुत्रों को करंट लगते ही गांव वाले उन्हें लेकर बबेरू सीएचसी भागे जहां, डॉक्टरों ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News