Banda News: रंग लाया वांछितों के खिलाफ अभियान, दबोचे गए 10 अभियुक्तों की न्यायालय में पेशी

Banda News: नरैनी कोतवाली पुलिस आठ और कालिंजर थाना पुलिस दो वारंटी अभियुक्तों को दबोचने में सफल रही। पुलिस ने सभी दस अभियुक्तों को न्यालय में पेश किया है।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-10 21:04 IST

पुलिस ने सभी दस अभियुक्तों को न्यालय में पेश किया: Photo- Newstrack

Banda News: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को वांछितों के खिलाफ चलाया गया अभियान रंग लाया। नरैनी कोतवाली पुलिस आठ और कालिंजर थाना पुलिस दो वारंटी अभियुक्तों को दबोचने में सफल रही। पुलिस ने सभी दस अभियुक्तों को न्यालय में पेश किया है।

नरैनी पुलिस के हत्थे चढ़े 8 वारंटी, कालिंजर पुलिस ने 2 को दबोचा

पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया, अपराधियों पर नियंत्रण के साथ ही विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। कालिंजर थाना पुलिस ने 2 और नरैनी कोतवाली पुलिस ने 8 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया है।

दो वांछित कबौली और तीन वारंटी दिवली गांव के निवासी

अग्रवाल ने बताया, जिन वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें रवि सिंह पुत्र त्रिलोक पाल सिंह निवासी गुढाकलां थाना कालिंजर, चन्द्रपाल सिंह पुत्र रामसजीवन निवासी बख्शीपुरवा थाना कालिंजर, जमील पुत्र मुंशी और शफीक पुत्र जमाल खां निवासी कबौली थाना नरैनी, लेखराज पुत्र चन्द्रिका यादव, लवलेंद्र यादव पुत्र रामस्वरुप और रामस्वरूप पुत्र पराग यादव निवासी दिवली थाना नरैनी, राजाबाबू पुत्र रजवा निवासी पिपरहरी थाना नरैनी, रिंकू पुत्र अवस्थीलाल वाल्मीकि निवासी पटेल नगर थाना नरैनी और रामनरेश पुत्र भोला लोध निवासी हजारी का पुरवा थाना नरैनी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News