Banda News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से लोगों में उबाल, PM मोदी से प्रभावी हस्तक्षेप की मांग
Banda News: इस्कान मंदिर से जुड़े धर्माचार्यों को जेल में ठूंसा जा रहा है। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती। भारत सरकार को मूक बने रहने के बजाए प्रभावी हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
Banda News: पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अनवरत हो रहे अत्याचार को लेकर देशव्यापी गुस्से की झलक मंगलवार को बांदा में भी सामने आई। लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी का इजहार किया। जिला प्रशासन के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर भारत सरकार से प्रभावी हस्तक्षेप की मांग बुलंद की गई।
प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई पर जोर
बांग्लादेश हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान आक्रोश जताया। कहा गया, बांग्लादेश की सत्ता में मुस्लिम कट्टरपंथियों का कब्जा हो गया है। सरकार के इशारे पर आततायी मुस्लिम जमातें हिंदुओं का कत्लेआम में आमादा हैं। घर, संपत्ति और बहू बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। इस्कान मंदिर से जुड़े धर्माचार्यों को जेल में ठूंसा जा रहा है। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती। भारत सरकार को मूक बने रहने के बजाए प्रभावी हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इस्कान मंदिर के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास तत्काल को रिहा कराना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ट्रैक्टर की छतरी से फंदा बनाकर अधेड़ ने फांसी लगाई
शहर कोतवाली के मवई गांव अंतर्गत पटृटन पुरवा में मंगलवार को रामप्रसाद नामक अधेड़ ने ट्रेक्टर की छतरी से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शव लटकता देख हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।