Banda News: विद्युत सामग्री की खरीद में धांधली, छापेमारी में पकड़ा गई नकली LED

Banda News: गोदाम में छापा जांच में नकली एलइडी पकड़ी गई। एलईडी कब्जे में लेकर जांच के लिए मुंबई भेजी गई। मामले में कार्रवाई जारी है।;

Report :  Anwar Raza
Update:2024-10-22 14:44 IST

Banda News (Pic: Newstrack)

Banda News: नगर पालिका परिषद बांदा में एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि विद्युत सामग्री की खरीद के नाम पर धांधली हुई है। शासन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच के आदेश दिए थे। तीन सदस्य जांच टीम जिसमें उप जिला अधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार अनुराग गुप्ता के शहर स्थित मोहल्ला कटरा और जमालपुर स्थित गोदाम में छापा मारा। गोदाम में छापा जांच में नकली एलइडी पकड़ी गई। एलईडी कब्जे में लेकर जांच के लिए मुंबई भेजी गई। 

विद्युत सामग्री में धांधली

पूरा मामला नगर पालिका परिषद बांदा का है। समाजसेवी राम जी गुप्ता ने विद्युत सामग्री खरीद में धांधली का आरोप लागया था। राम जी गुप्ता ने मुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री, अरुण प्रकाश विशेष सचिव नगर विकास विभाग, अजय कुमार पांडे संयुक्त सचिव नगर विकास विभाग, अनिल कुमार निजी सचिव प्रमुख सचिव नगर विकास नगरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग उत्तर प्रदेश शासन, चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त, और जिलाधिकारी बांदा को पत्र भेजा था। रामजी गुप्ता ने जिलाधिकारी बांदा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि नगर पालिका परिषद बांदा में विद्युत सामग्री कागजों में ब्रांडेड कंपनी की ली गई थी तथा विद्युत पोलों पर स्थानीय स्तर पर ब्रांडेड कंपनी के नाम की लाइट लगवाई गई थी, जो कम समय में खराब हो चुकी है।

ठेकेदार पर आरोप

पत्र में आगे लिखा कि इसी माह भी इस तरह नगर पालिका परिषद बांदा में ब्रांडेड कंपनी की विद्युत सामग्री क्रय की जा रही है। उन्होंने पत्र में कहा है कि संसदीय निर्वाचन के पूर्व आपको व्यक्तिगत रूप से विद्युत सामग्री की खरीद में की जा रही धांधली के संबंध में मौखिक रूप से अवगत कराया था। राम जी गुप्ता ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया है कि विद्युत सामग्री खरीद के संबंध में स्थानीय स्तर पर अनुराग गुप्ता कटरा बांदा द्वारा अपने निवास में लाइट निर्माण कार्य किया जाता है। हर कंपनी के खोखे उनके पास रहते हैं। कई लोगों के नाम से सारे टेंडर एक ही व्यक्ति के होते हैं। यह ठेकेदार सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को विद्युत सामग्री विक्रय करता है।

70 प्रतिशत कमीशन का आरोप

साथ ही यह भी कहा कि यह ठेकेदार हर कंपनी के खोखे में स्थानीय स्तर पर तैयार बल्ब सोडियम तैयार कर बिक्री करता है जिसमें 70% तक कमीशन सभी लोगों में वितरण होता है। राम जी गुप्ता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विद्युत सामग्री की खरीद में की जा रही धांधली की जांच ईमानदार अधिकारी से कराई जाए। तथा विद्युत सामग्री की खरीद सीधे ब्रांडेड कंपनी से कराई जाए ताकि विद्युत लाइट काफी समय तक कार्य करें और सरकारी धन का दुरुप्रयोग ना हो। नकली सामग्री लगने के पश्चात आपको स्वयं अवगत भी करा दूंगा।

 

Tags:    

Similar News