Banda News: भीषण सड़क हादसे में बालक समेत तीन की मौत, पेस्टा बिलगांव में मचा कोहराम

Banda News: हादसा देर रात गिरवां थाना अंतर्गत खुरहंड-बिलगांव लिंक रोड में सामने आया, जब सीएनजी ऑटो को अज्ञात वाहन ने ठोंक दिया।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-12-04 12:23 IST

Fatehpur News: तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही महिला को उड़ाया, महिला की हालत गंभीर  (photo: social media )

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मंगलवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में बालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजे हैं। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।

खुरहंड-बिलगांव लिंक रोड में हुआ हादसा, अज्ञात वाहन ने आटो को ठोंका

हादसा देर रात गिरवां थाना अंतर्गत खुरहंड-बिलगांव लिंक रोड में सामने आया, जब सीएनजी ऑटो को अज्ञात वाहन ने ठोंक दिया। जोरदार ठोकर से ऑटो चालक प्रदीप कुमार सिंह (29), अमित (12) और सिद्धू मकी मौत हो गई। जबकि रामसनेही गंभीर रूप से घायल हुआ है। तीनों मृतक और घायल सभी बिसंडा थाना क्षेत्र के पेस्टा बिलगांव गांव के निवासी बताए गए हैं।

ASP शिवराज बोले, पुलिस ने सभी को पहुंचाया अस्पताल

ASP शिवराज ने बताया, मंगलवार रात सड़क हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 और खुरहंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल और अचेत पड़े चारों लोगों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्रदीप, अमित और सिद्धू को मृत घोषित कर दिया है। रामसनेही को हालत गंभीर होने से कानपुर रेफर किया गया है। शवों का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई है। तीनों परिवारों में मचा करुण क्रंदन पूरे गांव को द्रवित किए है।

Tags:    

Similar News