Banda News: बालू माफिया की प्रशासन में है जबरदस्त पकड़, कार्रवाई से पहले लग जाती है भनक, बचा लेता है अपनी पोकलैंड मशीनें

Banda News: बालू माफिया संजीव गुप्ता की बांदा प्रशासन में अच्छी पकड़ है। विभाग में अपने जबरदस्त नेटवर्क के चलते प्रशासन द्वारा कार्रवाई का पता चल जाता है।

Report :  Anwar Raza
Update:2024-11-09 18:50 IST

 बालू माफिया की प्रशासन में है जबरदस्त पकड़, कार्रवाई से पहले लग जाती है भनक, बचा लेता है अपनी पोकलैंड मशीनें: Photo- Newstrack

Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद मरौली खंड 5 और पथरी में बालू माफियाओं के पसीने छूट गए और वह इस पार से उस पार दौड़ते रहे। प्रशासन द्वारा कार्रवाई की भनक लगते ही मरौली खण्ड 5 में डेसकॉन बिल्ट टेक के मालिक संजीव गुप्ता ने रातों-रात बांदा प्रशासन को चकमा देते हुए अपनी सारी हैवीवेट पोकलैंड मशीनों को केन नदी के पार कर चटगन गांव में किसानों की फसलों को रौंदती और बर्बाद करते हुए उस पार करवा दीं।

माफिया की प्रशासन में जबरदस्त पकड़

बता दें कि बालू माफिया संजीव गुप्ता की बांदा प्रशासन में अच्छी पकड़ है। विभाग में अपने जबरदस्त नेटवर्क के चलते प्रशासन द्वारा कार्रवाई का पता चल जाता है। बालू माफिया संजीव गुप्ता बड़े ही शातिराना अंदाज में बार-बार अपनी सारी पोकलैंड मशीनें बचा ले रहा है।

प्रशासन की गाड़ियों को रोकने के लिए अपनाया यह तरीका

बीते कुछ दिनों पहले ही इसी मरौली खंड 5 में DM महोदय ने 54 लाख की पेनाल्टी लगाई थी, शातिर संजीव गुप्ता ने पोकलैंड तब भी बचा ली थी। पथरी खंड में भी पहले से सूचना के चलते दूर साइड में 10 पोकलैंड मशीनें पहले ही छिपा दी गई थीं। उसके आगे पथरी के माफिया द्वारा 20 ट्रक बालू गिरवा दी गई थी ताकि प्रशासन की गाड़ियां वहां तक ना पहुंच पाएं।

Tags:    

Similar News