Banda News: कोर्ट परिसर की सुरक्षा में सेंध, वकील पर तमंचा तानकर गोली दागने का प्रयास
Banda News: वकीलों ने अपराधी को दबोचकर सीजेएम के समक्ष पेश किया। वाकया बताया। सीजेएम ने उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Banda News: जजी कोर्ट परिसर की सुरक्षा में शनिवार (17 फरवरी) को सेंध लग गई। एक शातिर अपराधी न केवल तमंचे के साथ कोर्ट परिसर में प्रवेश कर गया, बल्कि पूरी हनक से एक वकील के चैंबर में पहुंचकर उसे गोली मारने का प्रयास भी किया। वकीलों ने उसे दबोचा और सीजेएम के समक्ष पेश कर वाकया बताया। सीजेएम ने उसे कोतवाली पुलिस को सौंप कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
- वकील बोले- सुरक्षा की समीक्षा की जरूरत
वकीलों ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा- वकील अरविंद कुमार पांडेय पर उनके चैंबर में तमंचा तानने और मिस फायर की घटना दुस्साहस की पराकाष्ठा है। तमंचा लेकर कोर्ट परिसर में प्रवेश करना और जानलेवा हरकत को अंजाम देना कोर्ट परिसर के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की मांग करता है।
- चैंबर में घुसकर वकील अरविंद पांडेय पर ताना तमंचा
घटना साझा करते हुए स्वराज कालोनी निवासी वकील अरविंद कुमार पांडे ने बताया- अपराह्न करीब 3.45 बजे वह अपने चैंबर में थे। तभी एक व्यक्ति आया और खुद को सीनियर वकील मोतीलाल गुप्ता का क्लाइंट बताते हुए पूछा कि वह कहां हैं। उन्होंने उन्हें फोन लगाना चाहा।इस पर वह भड़क गया। बोला- तुम फोन क्या लगाओगे, मैं तुम्हें ठिकाने लगाए देता हूं। और बिना समय गंवाए उसने कमर से तमंचा निकाल कर उन पर तान दिया। फायर भी किया, पर मिस हो गया।
- अपराधी को दबोचकर सीजेएम कोर्ट ले गए वकील
वकील पांडेय ने बताया- इस बीच करीब मौजूद वकील सुरेश, मोहम्मद फहीम, नियाज अहमद, मोहम्मद असलम, कौशर मुस्ताक, रहमत अली और सत्यदेव त्रिपाठी आदि ने लपककर उसे दबोचा। तब तक उसने मिस कारतूस कहीं फेंक दिया। सभी लोग उसे सीजेएम न्यायालय ले गए। न्यायाधीश ने तमंचे के साथ उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
- बार अध्यक्ष बोले- वकीलों ने बरता संयम, सुरक्षा पर डीजे से होगी बात
जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने कहा- हमारे साथी की हत्या की कोशिश हुई है। बावजूद इसके वकीलों ने संयम बरता है। अपराधी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा- यह बड़ा संवेदनशील मामला है। कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर जिला जज और सीजेएम से मिलेंगे। शिकायत दर्ज कराएंगे।
- तमंचा था, पर कारतूस नहीं: सीओ
सीओ गवेंद्रपाल गौतम ने बताया- पकड़ा गया अपराधी 65 वर्षीय बृजकिशोर तिवारी चित्रकूट जिले के रौली कल्याणपुर का रहने वाला है। उसके पास तमंचा था, पर कारतूस नहीं था। मामले की तहकीकात की जा रही है।