Banda News: बबेरू के श्री पहाड़ी महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कार्यक्रम पर पहुंचे जगद्गुरु
Banda News: श्री पहाड़ी महादेव मंदिर का निर्माण दिव्यानंद गुप्ता व कस्बे के गणमान्य लोगों की सहयोग से निर्माण किया गया है। जिसमें आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा।;
श्री पहाड़ी महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम पर पहुंचे जगद्गुरु (photo: social media )
Banda News: जनपद के बबेरू कस्बे के बांदा रोड स्थित पहाड़ी महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम पर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य पहुंचे। जहां पर मंदिर का उद्घाटन मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। उसके बाद जगतगुरु रामभद्राचार्य के द्वारा भक्तों को प्रवचन भी सुनाया और भक्तों को प्रवचन में कहा कि “बटोगे तो कटोगे” और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।
बता दे की श्री पहाड़ी महादेव मंदिर का निर्माण दिव्यानंद गुप्ता व कस्बे के गणमान्य लोगों की सहयोग से निर्माण किया गया है। जिसमें आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या, कीर्तन होंगे और 20 नवंबर यानी आज कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकलेगी। उसके बाद 21 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। वहीं इस कार्यक्रम पर बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता, सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह,सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।वहीं जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य के दर्शन को व प्रवचन सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।