Banda News: गिरवां थाना क्षेत्र में किशोरी फांसी के फंदे पर झूली, वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Banda News: पिता ने बताया, कोई परेशानी नहीं थी। सब कुछ सामान्य था। छाया हंस बोल रही थी। रोज जैसा व्यवहार था। अचानक खुदकुशी क्यों सूझी समझ से परे है। वह एक भाई दो बहनों में दूसरे नंबर की थी।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-14 22:57 IST

Banda News  (photo: social media )

Banda News: गिरवां थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में एक किशोरी ने घर में छप्पर की धन्नी से दुपट्टे को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। फंदे पर शव झूलता देखकर घर परिवार में कोहराम मच गया। खुदकुशी की वजह पर रहस्य का आवरण चढ़ा है। उधर गिरवां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

नेवादा गांव में किशोरी की खुदकुशी पर चढ़ा रहस्य का आवरण

घटना और दुर्घटना बुधवार देर शाम के बताए गए हैं। नेवादा गांव में जसवंत की बेटी छाया फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने बताया, कोई परेशानी नहीं थी। सब कुछ सामान्य था। छाया हंस बोल रही थी। रोज जैसा व्यवहार था। अचानक खुदकुशी क्यों सूझी समझ से परे है। वह एक भाई दो बहनों में दूसरे नंबर की थी। छाया के जान देने से स्वजन बेहाल हैं। गिरवाएं थाने SSI अजीत सिंह ने कहा, मामला जांचा जा रहा है। पड़ोसियों से भी पूछताछ होगी।

बांसी से मेला देखकर पैदल लौट रहा मुरवां का युवक बना सड़क हादसे का शिकार

उधर, गिरवां थाना अंतर्गत ही बांसी गांव से कार्तिक मेला देखकर देर शाम पैदल अपने गांव मुरवां लौट रहे इंद्रकुमार (28) को बांदा-नरैनी रोड में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। गुरुवार सुबह सड़क पर शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच लोगों ने मृतक को पहचान कर परिजनों को भी सूचित किया। SSI अजीत सिंह ने बताया, टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।

दो माह के शिशु की मौत पर गलत टीकाकरण की तोहमत

एक अन्य घटना में मरका थाने के कुम्हेड़ा गांव में दो माह के शिशु की मौत होने पर पिता दुर्जन पासवान और परिवारजनों ने एएनएम संगीता पर गलत टीका लगाने की तोहमत मढ़ी। गलत टीके को शिशु की मौत का कारण बताया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। स्वास्थ्य विभाग ने श्वासनली में दूध का कतरा फंसने को मौत का कारण करार दिया है।

Tags:    

Similar News