Banda News: चंद्रशेखर की मां की तेरहवीं गुरुवार को, महुआ में होगा मंत्रियों का जमावड़ा, असम गवर्नर ने दी श्रद्धांजलि
Banda News: केंद्रीय मंत्री चौधरी विमान से दिल्ली से रवाना होकर खजुराहो एयरपोर्ट में लैंड करेंगे। खजुराहो से सड़क मार्ग से करीब एक बजे बांदा जिले के महुआ गांव पहुंच कर चंद्रशेखर की मां के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Banda News: पिछले 12 दिनों से वीवीआईपीज का केंद्र बने बांदा जिले के महुआ गांव में 13वें दिन गुरुवार को केंद्र और UP व राजस्थान के मंत्रियों का जमावड़ा रहेगा। तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां जयंती तिवारी के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी समेत UP के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, DCM केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री अनिल राजभर तथा राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर के महुआ पहुंचने की अधिकृत सूचना प्राप्त हुई है। देर रात या सुबह तक कुछ और नामों का इजाफा हो सकता है। राजस्थान के मंत्री दिलावर तकरीबन 12 महुआ गांव में प्रवास करेंगे। इस बीच बुधवार को असम गवर्नर लक्ष्मण आचार्य समेत अनेक हस्तियों ने महुआ गांव में चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की आमद, लखनऊ से अलग-अलग पहुंचेंगे महाना और मौर्या
केंद्रीय मंत्री चौधरी विमान से दिल्ली से रवाना होकर खजुराहो एयरपोर्ट में लैंड करेंगे। खजुराहो से सड़क मार्ग से करीब एक बजे बांदा जिले के महुआ गांव पहुंच कर चंद्रशेखर की मां के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। करीब एक घंटे ठहरकर वापस खजुराहो जाएंगे और और दिल्ली रवाना होंगे। UP विधानसभा अध्यक्ष महाना और DCM मौर्या लखनऊ से अलग-अलग हेलिकाप्टर से बांदा लैंड कर बाई रोड महुआ गांव जाएंगे।
विभागीय काम भी जांचेंगे मौर्या, 12 घंटे चंद्रशेखर संग गुजारेंगे राजस्थान के पंचायती राज मंत्री
UP के DCM मौर्या महुआ गांव में तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और माननीयों के साथ बैठेंगे। विभागीय अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा कर निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। करीब ढाई बजे महुआ गांव पहुंचेंगे। UP के श्रम मंत्री अनिल राजभर को वाराणसी से बाई रोड प्रयागराज और चित्रकूट होकर लगभग 11 बजे महुआ गांव पहुंचना है। जबकि राजस्थान के पंचायती राज मंत्री दिलावर सड़क मार्ग से जयपुर से चलकर गुरुवार सुबह 8 बजे ही महुआ गांव पहुंच जाएंगे। दिलावर पूरे 12 घंटे प्रवास करेंगे। शाम 8 महुआ से बाई रोड कोटा रवाना होंगे।
असम गवर्नर और वाराणसी कमिश्नर समेत अनेक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
बुधवार को असम गवर्नर आचार्य समेत UP के मंत्रियों दयाशंकर मिश्र दयालु, नितिन अग्रवाल, ब्रजेश सिंह, रजनी तिवारी और बलदेव औलख, राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद चुन्नीलाल गरासिया और लुंबाराम और विधायक बालमुकुंद आचार्य, यूपी कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच, वाराणसी कमिश्नर कौशलराज शर्मा और अपर महाधिवक्ता महेश चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से शुमार रहे।