Banda News: बारिश में रहें सावधान, जहरीले कीड़े के काटने से दो सगे भाइयों की हुई मौत
Banda News: अंकित और सनी नाम के इन भाइयों को घर में ही किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
;Banda News: जनपद के बबेरू कोतवाली अंतर्गत अलिहा गांव में अज्ञात जहरीले कीड़े के काटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। अंकित और सनी नाम के इन भाइयों को घर में ही किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ये सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों को समझ ही नहीं आया कि अचानक उनके साथ ये क्या दुखद त्रासदी हो गई। मृतक भाइयों को किस विषैले कीट ने काटा था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। शोक में डूबे गांव वाले इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाते रहे।